Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowनई टिहरी : भागीरथीपुरम स्थित कोविड केयर सेंटर में 450 बेड तैयार,...

नई टिहरी : भागीरथीपुरम स्थित कोविड केयर सेंटर में 450 बेड तैयार, रोगियों का उपचार हुआ शुरू

नई टिहरी, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया भागीरथीपुरम स्थित कोविड केयर सेंटर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए पूर्णरूप से तैयार हो चुका है। जिलाधिकारी ने कोविड केअर सेंटर की सम्पूर्ण देखरेख के लिए डॉ० अमन सैनी को नोडल अधिकारी नामित किया है।

ऑक्सीजन की सुविधा से युक्त/लैस 450 बेड की क्षमता वाले इस सेंटर में कोविड-19 रोगियों का उपचार शुरू होने से श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर पर पड़ रहा अतिरिक्त दबाव भी कम होगा। नोडल अधिकारी कोविड केअर सेंटर डॉ अमन सैनी बताते है कि आज मंगलवार को सेंटर में 7 कुल मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है जिसमे 2 मेडिकल ऑफिसर, 1 स्टाफ नर्स, 1 फार्मेसिस्ट, 2 वार्ड बॉय व 1 स्वीपर शामिल है।

उन्होंने बताया कि आगे जैसे-जैसे रोगियों की संख्या बढ़ेगी उसी के मुताबिक मेडिकल स्टाफ में भी बढ़ोतरी की जाएगी। उन्हीने यह भी यह भी जानकारी दी कि सेंटर में सामान्यतः ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ उपचार देने से ठीक हो सकने वाले प्रत्येक रोगी का उपचार किया जाएगा। वहीं कुछ गंभीर रोगियों जिनके स्वास्थ्य की निगरानी हेतु वेरी हाई फ्लो ऑक्सीजन, सिटी स्कैन या अन्य जांचों रिपोर्ट की निरंतर आवश्यकता पड़ती है ऐसे रोगियों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय एसडीएच नरेंद्रनगर या हायर सेंटर के लिए भी रैफर किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments