Friday, January 10, 2025
HomeNationalपीयूष जैन के घर मिले कैश से पड़ोसी भी हुए हैरान, जानें...

पीयूष जैन के घर मिले कैश से पड़ोसी भी हुए हैरान, जानें कैसा है ‘कन्नौज के कुबेर’ का लाइफस्टाइल

चार दिन चली छापेमारी के बाद जीएसटी इंटेलिजेंस ने रविवार को कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया. कन्नौज के छपट्टी मोहल्ले के रहने वाले पीयूष जैन को के बारे में लोगों को कम ही पता है. कन्नौज के लोगों का कहना है कि बेहद असरदार लोगों से संबंध रखने वाले पीयूष कभी भी सार्वजनिक तौर पर सक्रिय नहीं रहे. कानपुर की आनंदपुरी कॉलोनी के बंगले के बाहर भी वह कम ही दिखते हैं. उनका परिवार साधारण गाड़ियां इस्तेमाल करता था. कन्नौज के हर इत्र कारोबारी का कानपुर में दफ्तर और घर आम बात है. पीयूष जैन ने भी 8-9 साल पहले आनंदपुरी में बंगला खरीदा था. एक्सपोर्ट के लिहाज से मुंबई में भी एक दफ्तर के अलावा परिवार के कुछ सदस्य रहते हैं. आनंदपुरी में पीयूष का घर कुछ ऐसे बना है कि बाहर से अंदर की गतिविधियां नजर आना लगभग असंभव है.

पड़ोसी हुए हैरान
गुरुवार और शुक्रवार को जब पड़ोसियों को पीयूष के घर इतनी भारी रकम होने की सूचना मिली तो हर कोई हैरान रह गया. लोगों ने बताया कि पीयूष का परिवार 6-8 लाख रुपये कीमत से ज्यादा की गाड़ियां इस्तेमाल नहीं करते हैं. त्योहारों पर पड़ोसियों को मिठाई जरूर देते हैं. कुछ महीने पहले इस कॉलोनी में ही पीयूष ने 200 गज का एक मकान खरीदा था. नवंबर में समाजवादी इत्र की लॉन्चिंग में पीयूष का भी सहयोग होने की बात बताई जाती है, लेकिन वह समाजवादी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में नहीं देखे गए. उनकी पार्टी से नजदीकियों की चर्चा जरूर हर जुबान पर है.

अबतक मिले हैं 257 करोड़ रुपेय कैश इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया है. जीएसटी इंटेलिजेंस ने कारोबारी को कन्नौज से गिरफ्तार किया है. पीयूष जैन से 257 करोड़ रुपये कैश मिले थी. कल भी उनके घर छापेमारी हुई थी, जिसमें एक बैग में 300 चाबियां मिली थी. वहीं पीयूष के पास से 300 करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं. साथ ही मुंबई और दुबई में भी संपत्ति का पता चला है. इसके अलावा करोड़ों रुपये का सोना बरामद किया गया है.Piyush Jain Kannauj Raid: 17 Crore Cash Found In The Basement Of  Businessman Piyush Jain House Gold Biscuits Also Recovered ANN | Piyush Jain  Kannauj Raid: कन्नौज में कारोबारी पीयूष जैन के

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments