Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowबी0एस0 नेगी महिला प्राविधिक प्रशिक्षण संस्थान में पद्मश्री डा0 माधुरी बडथ्वाल को...

बी0एस0 नेगी महिला प्राविधिक प्रशिक्षण संस्थान में पद्मश्री डा0 माधुरी बडथ्वाल को किया गया सम्मानित

देहरादून, बी0एस0 नेगी महिला प्राविधिक प्रशिक्षण संस्थान में आज एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 26 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित डा0 माधुरी बड़थ्वाल को चेयरमेन श्री हर्षमणि व्यास द्वारा शॉल भंेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं द्वारा मंगलगान प्रस्तुत किया गया और सामाजिक संस्था धाद के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री लोकेश नवानी तथा फोरम फॉर नर्चरिंग नेचर से श्री हरि शंकर जोशी एवं श्री हरि विलास वर्मा द्वारा तथा गवर्निंग बॉडी के सदस्यों द्वारा भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।

डा0 माधुरी बडथ्वाल को राष्ट्रपति सम्मान नारी शक्ति पुरस्कार 2018, उत्तराखंड रत्न 2014, उत्तराखंड भूषण 2018, गत वर्ष अल्मोड़ा में स्वर्गीय मोहन उप्रेती लोकसंस्कृति कला सम्मानतथा पूर्व में अनेक पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है।कोरोना काल में भी डा0 बडथ्वाल सरकारी या गैरसरकारी संस्थाओं के सहयोग के लिए सकारात्मक वीडियो बनाकर संदेश और वार्ता, भेंट वार्ताओं द्वारा देश विदेश के सरकारी और सोशल मीडिया में सतर्कता संदेशों के साथ साथ वेबीनार में लोक संस्कृति का सद्व्यवहारिक प्रशिक्षण और संवर्धन दे रही है।डा0 बडथ्वाल की वैज्ञानिक आधार पर प्रकाशित शोध ग्रन्थ -गढ़वाली लोकगीतों में राग रागिनियों औरगढ़वाल की लोकगाथायें और मुहावरे आदि है।
इस अवसर पर बोलते हुए संस्थान के चेयरमैन श्री हर्षमणि व्यास ने कहा कि यह संस्थान का सौभाग्य है कि हम इस महान विभूति से जुड़े हुए हैं। डा0 बडथ्वाल संस्थान की गवर्निग बॉडी की सदस्या हैं। इनके अलावा संस्थान के गवर्निग बॉडी में पूर्व में पद्मश्रीसे सम्मानित श्रीमती बसंती बिष्ट भी अपनी सेवायें दे रही हैं। इस अवसर पर गवर्निग बॉडी के सभी सदस्य, कर्मचारी गण एवं छात्राएं उपस्थित हुई।
संस्थान में पढ़ाये जा रहे डिप्लोमा पाठ्यक्रमों फैशन डिज़ाइन, टैक्सटाइल डिजाइन, इन्टीरियर डिजाइन, गारमेंट टेक्नोलॉजी, माडर्न आफिस मेनेजमेंट एवं सेेक्रेटेरियल प्रेक्टिस तथा पीजीडीसीए की विभागाध्यक्षों तथा छात्राओं के प्रतिनिधियों द्वारा भी डा0 माधुरी बडथ्वाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments