Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandसाहित्य को सोशल मीडिया और नई तकनीक से जोड़ने की जरूरत :...

साहित्य को सोशल मीडिया और नई तकनीक से जोड़ने की जरूरत : नरेंद्र सिंह नेगी

‘उत्तरांचल प्रेस क्लब में मितेश्वर आनंद के कहानी संग्रह “हैंडल पैंडल” पुस्तक का हुआ लोकार्पण’

देहरादून, साहित्य को समाज के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए इसे आज के दौर में नई तकनीक और सोशल मीडिया से जोड़ने की जरूरत है। सुप्रसिद्ध लोक गायक व साहित्यकार नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में मितेश्वर आनंद के कहानी संग्रह “हैंडल पैंडल” पुस्तक पर परिचर्चा व संवाद कार्यक्रम में कही |
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से निकले साहित्य की सुगंध देश और दुनिया में फैली हुई है। आम तौर पर यह शिकायत रहती है कि आज के युवा साहित्य से दूर जा रहे हैं और सोशल मीडिया में खोए हुए हैं। आज जरूरत है कि सोशल मीडिया का उपयोग साहित्य के विस्तार के लिए किया जाय।

उत्तरांचल प्रेस क्लब सभागार में आयोजित परिचर्चा का संचालन गणेश खुगशाल गणि ने किया। पुस्तक के लेखक मितेश्वर आनंद ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि मेरी किताब जीवन में घटित अनुभूति को शब्दों में संजोने की कोशिश है।
पर्यावरणविद पद्मश्री कल्याण सिंह रावत मैती ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हैंडल पैंडल ऐसी किताब है, जिसमें प्रस्तुत कहानियां हर पाठक के जीवन से जुड़ी हुई हैं और लेखक अपने जीवन में घटित घटनाओं को सामाजिक संदेशों से जोड़ने में सफल रहे हैं।
इस दौरान साहित्यकार व पुलिस अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि साहित्य समाज के लिए आवश्यक है। आज हम कहानी और साहित्य को लोकप्रिय बनाते हुए पाठक की नब्ज को पकड़ा जा सकता है। प्रबोध उनियाल ने कहानी संग्रह के शिल्प पर अपनी बात रखी |
पत्रकार रमेश भट्ट ने कहा कि किताब हमें बचपन की यात्रा में लेकर जाती है और यह प्रसंग सभी के साथ रोचक रूप में जुड़े हुए हैं।
पाणी राखो आंदोलन के प्रणेता मशहूर पर्यवारणविद सच्चिदानंद भारती ने कहा कि जीवन के अनुभवों को कलमबंद करना बहुत जरूरी है। पुस्तक पीछे छूट गए प्रसंगों और अपने परिवेश की बानगी पेश करती है, प्रो. अधीर कुमार ने कहा कि बहुत मुखर हुए बगैर जीवन के सत्य का उद्घाटन करती यह कहानियां पाठक के दिल में गहरे उतर जाती हैं।
काव्यांश प्रकाशन के प्रबोध उनियाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में गंभीर सिंह पालनी, प्रो. अधीर कुमार, अरुण शर्मा, एडमिरल ओमकाश राणा, गणेश रावत, राकेश जुगरान, जयदीप रावत, राजेश सकलानी, हरेंद्र रावत, गजेंद्र रमोला, विजय गौड़, जगमोहन रौतेला, जितेंद शर्मा, अरविंद शेखर, राजू गुसाईं, कीर्ति नवानी, लक्ष्मी प्रसाद बडोनी, प्रेम साहिल, मनोज ध्यानी, एसपी नौटियाल, यशपाल रावत, यशपाल सिंह सहित अनेक साहित्य प्रेमी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

उत्तराखण्ड पर्यटन क्षेत्र में जितनी चुनौतियां हैं उससे कई गुना इस क्षेत्र में संभावनाएं : केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डीMay be an image of 15 people, people sitting, people standing and indoor

देहरादून, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ राज्य में केंद्र के सहयोग से चल रही पर्यटन योजनाओं और स्वदेश दर्शन योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की। मंगलवार को बीजापुर गेस्ट हाउस में पर्यटन अधिकारियों के साथ बैठक में जी किशन रेड्डी ने कहा कि उत्तराखण्ड पर्यटन क्षेत्र में जितनी चुनौतियां हैं उससे कई गुना इस क्षेत्र में संभावनाएं भी हैं। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने पर्यटन क्षेत्र की योजनाओं को गति देने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

बैठक में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक श्री केदारनाथ धाम और श्री बदरीनाथ धाम में हुए विकास कार्यों व पुर्ननिर्माण कार्यों की जानकारी दी। अपर पर्यटन सचिव (इंफ्रा) पूजा गर्ब्याल ने प्रसाद योजना और स्वदेश दर्शन योजना के तहत उत्तराखण्ड में हुए कार्यों की जानकारी दी। इसके साथ ही टिहरी झील पर्यटन विकास परियोजना के तहत हुए कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टिहरी झील और जलसंग्रहण क्षेत्र पर्यटकों के लिए नया डेस्टिनेशन बनेगा।

प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत किए गए कार्यों की सराहना करते ‌हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सीमा से सटे गांवों में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया के पर्यटन उत्तराखण्ड के होमस्टे में रहना चाहते हैं। ऐसे में पर्यटन को आरामदायक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हमें कार्य करना होगा। इसके साथ ही सा‌हसिक पर्यटन के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में आने वाले पर्यटकों को यातायात की सरल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोपवे निर्माण की संभावनाओं पर कार्य किया जाए। इससे देश दुनिया के तीर्थयात्री व पर्यटक उत्तराखण्ड में रोमांच भरे सफर का आनंद उठा सकेंगे।

बैठक में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त सचिव उमा नंदूरी, अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर, अपर निदेशक पूनम चंद, विशेष कार्याधिकारी सतीश बहुगुणा, वरिष्ठ शोध अधिकारी एसएस सामंत, पर्यटन विकास अधिकारी जसपाल सिंह चौहान समेत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

अमृत महोत्सव के तहत राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ने निकाली तिरंगा रैलीMay be an image of 12 people, people standing, tree and outdoors

देहरादून, हर घर तिरंगा यात्रा के क्रम में रविवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में प्राचार्य डॉ. सुनीता भट्ट के नेतृत्व में एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें नवोदय विद्यालय के छात्र विभिन्न सदनों ( नंदा देवी सदन ,राजा जी सदन , कॉर्बेट सदन व गंगोत्री सदन ) में बंटकर के एससीआरटी होते हुए मंगलुवाला, नालापानी , हरचवाला व सुन्दरवाला गांवों से होते हुए नवोदय विद्यालय तक एक रैली का आयोजन किया गया । जिसमें छात्रों द्वारा लोगों को झण्डे के प्रति जागरूक किया गया तथा साथ ही बताया कि झंडा किस प्रकार से फहराया जाता है ।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा अपने नारों व गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया तथा साथ ही अमृत महोत्सव के बारे में लोगों को बताया गया, विद्यालय की प्राचार्य द्वारा बताया गया कि इस रैली के आयोजन से हमारा मकसद लोगों मे जागरूकता फैलाना था जिससे लोग स्वन्त्रता संग्राम के दौरान शहीद हुए लोगों के प्रति सम्मान प्रकट कर सकें ।
इस अवसर विद्यालय के उपप्राचार्य जीसी थपलियाल ने कहा कि समय समय पर इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में देश के प्रति जागरूकता आती है तथा छात्र अनुशासित होते है ।
इस अवसर पर विद्यालय के पी इ टी टीचर प्रमोद भंडारी ,एन सी सी प्रभारी सोमू पंत , एन एस एस प्रभारी एम डी उनियाल , वार्डन सूबेदार किशन चंद, मधु नेगी व आर के राय, तथा सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments