Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowभारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने मनाया स्थापना दिवस, डीएवी काॅलेज में आयोजित...

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने मनाया स्थापना दिवस, डीएवी काॅलेज में आयोजित किया रक्तदान शिविर

देहरादून, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में महानगर कांग्र्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा ने ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय गीत गाकर मनाया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं नें स्व. श्रीमती गांधी को याद कर नए छात्रों को संगठन के विचारों से अवगत कराया। साथ ही इन विचारों को सभी छात्रों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इसमें बड़ी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे। इस अवसर पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक विकास नेगी नें कहा की एनएसयूआई संगठन भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जोकि समय-समय पर छात्रों के अधिकारों की मांग की उनकी आवाज बुलंद करता आया है। नौ अप्रैल, 1971 को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की नींव भारत की पूर्व शक्त महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रखी थी। उनका इस संगठन को बनाने का उद्देश्य देश को युवा नेतृत्व प्रदान करना था। उनकी इसी दूरदर्शी सोच के कारण आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से इस देश को बड़े-बड़े नेता मिले हैं।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई उदित थपलियाल ने कहा कि एनएसयूआई हमेशा छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ती आई है तथा आगे भी छात्रों के हितों में लड़ाई लड़ते रहेंगे व हमारा संगठन छात्रों के मुद्दों को सरकार व प्रशासन के समक्ष जोरों-शोरों से रखेगी। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन तिरंगे को अपना आदर्श मानता है तथा यह एकमात्र ऐसा संगठन है जिसकी विचारधारा इस देश को जोडने का काम करती है तथा कट्टरपंथी सोच से हटकर सभी जाति धर्मों को एक समानता भाव से लेकर साथ चलता है। आज देश के अंदर ऐसे विचारधारा के लोग सत्ता में बैठे है जो विचारधारा एक कट्टरपंथी सोच को लेकर चलती है तथा जाति धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम कर रही है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन अपनी विचारधारा को घरों-घरों तक पहुंचाएगी तथा देश में कट्टरपंथी सोच वाले सत्ताधारियों को उखाड़ फेंकेगी।
उन्होनें कहा एनएसयूआई कांग्रेस पार्टी की नींव होती है। इसलिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को राजनीति के साथ साथ सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि युवाओं के बिना श्री राहुल गांधी का मिशन पूरा नहीं हो सकता। उन्होनें कहा युवा ही देश का भविष्य होते हैं। आज का युवा ही कल का राजनेता है, इसलिए युवाओं को साफ सुथरी राजनीति करनी चाहिए, एनएसयूआई लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिपेक्षता को मानने वाला संगठन है। संगठन बिना कोई जाति या धर्म देखे छात्र और समाजिक हितों के लिए काम करता है। संगठन छात्र और सामाजिक हितों के लिए हमेशा तत्परता से काम करता रहेगा। ततपश्चात डीएवी काॅलेज में रक्तदान शिविर में पहुंचे निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष श्री प्रीतम सिंह ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि रक्तदान जीवन दान देने जैसा है, समय पर रक्त की एक बूंद से किसी जरूरतमंद इंसान की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की तथा एनएसयूआई के राश्ट्रीय संयोजक विकास नेगी द्वारा रक्तदान षिविर के आयोजन में षामिल एनएसयूआई के छात्र नेताओं व कंाग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा ने कहा रक्त की जरूरत कब किस इंसान को पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता। क्या पता आपके खून की कुछ बूंदे किसी जरूरतमंद की सांसों को थमने से रोक दें। प्रचार-प्रसार के बावजूद आज भी बहुत से लोगों के दिलोदिमाग में रक्तदान को लेकर कुछ गलत धारणाएं विद्यमान हैं। यही वजह है कि बहुत प्रयास के बावजूद बमुश्किल कम रक्त उपलब्ध हो पाता है। आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करने और उसके फायदे समझाने के लिए व्यापक स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाया जाए।
रक्तदान शिविर में सर्व श्री राजेन्द्र साह, संदीप चमोली, आयुष नेहरा, नवनीत कुकरेती, सुधांशु अग्रवाल, अंजलि चमोली, सागर सेमवाल, अक्षित सजवाण, राहुल जग्गी, प्रकाश नेगी, उज्जवल सेमवाल, शुभम रावत, आरती, नम्रता, गायत्री आदी मौजूद रहे। इस अवसर पर अभिशेक डोबरियाल, सिद्धार्थ, कु0 दिव्या रावत, मीनाक्षी सिन्हा, हर्शिता, एष्वर्या, हरजीत सिंह, नमन शर्मा, अरूण टम्टा, षीतल रावत, वैभव, बुषरा, बलबीर, उत्कर्श, नूर मोहम्मद फरीदी, अभिशेक रावत, हेमन्त सोनी, आदित्य आदी छात्र मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments