Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandएनडीए टॉपर शिवराज का हुआ नागरिक अभिनंदन, एक किमी का निकाला गया...

एनडीए टॉपर शिवराज का हुआ नागरिक अभिनंदन, एक किमी का निकाला गया स्वागत जुलूस

‘बालिका इंटर कॉलेज नमजला में हुआ स्वागत एवं अभिनंदन समारोह’

मुनस्यारी, एनडीए टॉपर 2023 शिवराज सिंह पछाई का आज नागरिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ हुए संवाद में विद्यार्थियों ने एनडीए टॉपर से पूछा कि हम कैसे बनेंगे एनडीए टॉपर? विद्यार्थियों तथा टॉपर के बीच हुए संवाद के रोचक पल को देखते हुए अभिभावकों ने खुशी जताई।
वर्ष 2023 के एनडीए टॉपर शिवराज सिंह पछाई को आज विभिन्न संगठनों ने उनका नागरिक अभिनंदन किया। इससे पूर्व शिवराज को उसके आवास टकाना दरकोट से छोलिया नृत्य की थाप पर जुलूस के साथ स्वागत करते हुए लाया गया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नमजला में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचे शिवराज को मुनस्यारी के विभिन्न संगठनों द्वारा जबरदस्त वेलकम किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं एवं छात्रों के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर विद्यालय परिवार की ओर से शिवराज का स्वागत किया। मल्ला जोहर विकास समिति के अध्यक्ष श्रीराम सिंह धर्मशक्तू, जोहर क्लब के अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया,जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा शिवराज को प्रतीक चिन्ह तथा शाल भेंटकर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया।
क्षेत्र के अभिभावक तथा विद्यार्थी मालाओं को लेकर शिवराज क्या स्वागत करने के लिए तत्पर दिखे। शिवराज सहित सभी अतिथियों में सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया। बालिकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
कॉलेज की प्रधानाचार्या मनीषा मेहरा ने एनडीए टॉपर शिवराज सहित सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने कहा कि क्षेत्र की प्रतिभाओं को इस तरह का सम्मान लगातार दिया जाएगा। इससे क्षेत्र के बच्चों में अपने इच्छित क्षेत्र का शिवराज बनने की ललक पैदा हो।
शिवराज के पिता भगत सिंह पछाई ने कहा कि अभिभावको को रोज कम से कम एक घंटे का समय अपने बच्चो के लिए देना चाहिए। शिवराज की माता धाना देवी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में प्यार का तड़का हमेशा लगना चाहिए।
शिवराज ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नमजला, राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्मिक विद्यालय, राउमावि रांथी, राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय दरकोट, शांतिकुंज, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धापा,राजकीय प्राथमिक विद्यालय नमजला, कवाधार, मारथोमा पब्लिक स्कूल के बच्चो के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने जीवन में बदलाव लाने के लिए ललक पैदा करना चाहिए। सरकारी नौकरी पाना ही लक्ष्य नहीं है। आत्मविश्वास बच्चों के भीतर पैदा करना हमारा प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए। संचालन शिक्षिका हिमांशी मेहता ने किया। इस कार्यक्रम में दरांती के ग्राम प्रधान लवराज कुमार, गोकर्ण सिंह मर्तोलिया, शंकर सिंह धर्मसक्तू, बीएस बरफाल, प्रह्लाद सिंह बरफाल, बीके क्वीरीयाल, लोक बहादुर सिंह, लक्ष्मण सिंह पांगती सहित शिक्षिका बसंती आर्या, बसंती कन्याल, भगवती मर्तोलिया, दीपा महरा, नरेंद्र सिंह नित्वाल, कुदंन राम, जीडी जोशी, बिमला रावत, प्रकाश बरफाल, सत्यवान सिंह जंगपांगी, रंजीत बृजवाल, कुवंर भण्डारी, हंशा लस्पाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।

शिवराज भइया बताओं हम कैसे सफल होंगे!
मुनस्यारी।
संवाद कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने शिवराज से सफलता के लिए टिप्स लेने के लिए प्रश्नो की बौछार लगा दी।बच्चों ने पूछा कि हम भी सफल हो सकते है। हमें बताओं कि हम क्या करे। संवाद कार्यक्रम में शिवराज ने बच्चों के 37 सवालों का जबाव दिया। संवाद कार्यक्रम का संचालन केदार सिंह मर्तोलिया ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments