Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandएनडीए व इंडिया गठबंधन एक सिक्के के दो पहलू - तरुण मंडल

एनडीए व इंडिया गठबंधन एक सिक्के के दो पहलू – तरुण मंडल

रुद्रप्रयाग- क्रांतिकारी पार्टी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया कम्युनिस्ट के पूर्व सांसद का. तरुण मंडल ने इंडिया गठबंधन व एनडीए गठबंधन को एक सिक्के के दो पहलू करार देते हुये दोनो गठबंधनो को देश के लिये हानिकारक बताया। उन्होने दोनों गठबंधनो को पूँजिपतियों के हाथ की कठपुतली बताया। उन्होने कहा कि काँग्रेश नेतृत्व का इडिया गठबंधन हो चाहे भाजपा नेतृत्व का एनडीए गठबंधन दोनों का मकसद सत्ता पाना है। दोनों की सत्ता भूख के चलते आम जनता के मुद्दे चुनावों मे गायब हो गये।
गढ़वाल संसदीय छैत्र से पार्टी प्रत्याशी रेशमा पंवार के प्रचार में रुद्रप्रयाग पहुँचे पश्चमी बंगाल के पूर्व सांसद का. तरुण मंडल ने जनपद के विभिन्न छैत्रो मे जन संपर्क कर पार्टी प्रत्याशी रेशमा पंवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जनपद मुख्यालय में प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते हुये का.तरुण मंडल ने देश की अन्य बामपंथी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुये कहा कि एक तरफ ये लोग पूँजिवाद का विरोध करते हैं वहीं दूसरी ओर पूँजिवाद कों बढावा देने वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करती है। उन्होने कहा कि दोनो गठबंधन एक जैसे है जनमुद्दो से इनका कोई सरोकार नहीं है केवल पूँजिपतियों को संरक्षण देना इनका मुख्य मकसद है।
उन्होने कहा कि उनकी पार्टी बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सुरक्षा , गरीबी , रोजगार जैसे ज्वलन्त मुद्धो के साथ पूँजिवादी ब्यवस्था के खिलाफ पूरे देश में 151 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें पश्चमी बंगाल की सभी सीटें शामिल हैं। उत्तराखण्ड में उनकी पार्टी गढ़वाल संसदीय छैत्र से चुनाव लड़ रही है। उन्होने कहा कि विकास के नाम पर आज पूँजिपतियों को फायदा पहुँचाने के लिये जिस प्रकार उत्तराखण्ड के पहाडो का अनियंत्रित दोहन किया जा रहा है ये भविष्य के लिये चिन्ता खडी कर रहा है।
उन्होने उत्तराखण्ड में चल रहे रेल प्रोजक्ट, सुरंगो के निर्माण में पर्यावरणीय पहुलुओं की अनदेखी किये जाने की बात कही।
पार्टी के राज्य प्रभारी मुकेश सेमवाल ने कहा कि पहाड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय देने की माँग को लेकर उनकी प्रत्याशी रेशमा पंवार लगातार अंकिता के परिजनों के साथ संघर्ष कर रही है उन्होने सभी बाम पंथी संगठनो से एकजुट होकर एसयूसीआई प्रत्याशी को समर्थन करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments