हरिद्वार 6 जनवरी (कुल भूषण) एस एम जे एन पी जीण् कालेज की बी ए पंचम सेमेस्टर की छात्रा कु शुभी कुर्ल को राष्ट्रीय कैडेट कोर की विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होकर उत्कर्ष कार्य हेतु 31 यू के बी .एन . एन. सी .सी हरिद्वार के कमान अधिकारी कर्नल एस .त्रिवेदी द्वारा सम्मानित किया गया ।
कालेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा ने शुभी कुर्ल को सम्मानित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर संगठन का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन है जो एन सी सी के मूल्यों को प्रदर्शित करता है। जिसके पालन से यह युवाओं में चरित्र निर्माण करता है तथा अनुशासित और देशभक्त नागरिक के रूप में तैयार करता है। मुख्य अनुशासन अधिकारी डा .सरस्वती पाठक ने कहा कि वर्तमान में लड़कियाँ प्रत्येक क्षेत्र में अपना नेतृत्व प्रदान कर देश की सेवा कर रही हैं।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. संजय कुमार माहेश्वरी ने शुभी कुर्ल को अपनी बधाई देते हुए कहा कि छात्रा कैडेट ने अपने माता पिता के साथ महाविद्यालय को भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर संगठन ने देश की भलाई के लिए समर्पित तरीके से कार्य करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। इस अवसर पर डा. मन मोहन गुप्ता डा. जे सी आर्य विनय थपलियाल डा .सुषमा नयाल वैभव बत्रा वेद प्रकाश चौहान होशियार सिंह चौहान श्रीमती हेमवंती संजीत कुमार आदि ने एन सी सी कैडेट को अपनी शुभकामनायें दी ।
Recent Comments