Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandनवोदित प्रवाह वार्षिक पहल 2024 का हुआ लोकार्पण

नवोदित प्रवाह वार्षिक पहल 2024 का हुआ लोकार्पण

देहरादून, साहित्यक पत्रिका नवोदित प्रवाह वार्षिक पहल 2024 का उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित एक सादे समारोह लोकार्पण किया गया, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय सिंह राणा ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप कार्यक्रम में शिरकत की |
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डा. सुधा पाण्डेय, डा. रामविनय सिंह, डा. सुदेश ब्याला, डाॕली डबराल, चन्दन सिंह नेगी ने नवोदित प्रवाह की साहित्यिक यात्रा के बारे में अपने विचार रखे |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये डा. सुधा पाण्डेय वरिष्ठ लेखिका एवं पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय ने कहा कि अच्छे साहित्य के सकारात्मक पक्ष को उजागर करने में नवोदित प्रवाह का अपना अहम योगदान रहा है, वहीं नवोदित प्रवाह वार्षिक पहल 2024 जिसका आज लोकार्पण किया गया उसमें कई वरिष्ठ साहित्यकारों और कवियों की रचनाओं का समावेश है | इस मौके पर डा. रामविनय सिंह और चन्दन सिंह नेगी ने काव्य पाठ किया, वहीं डा. सुदेश ब्याला ने पर्वतीय भूभाग की नदियों का सात्विक पक्ष रखा |

मुख्य अतिथि के रुप में प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय सिंह राणा ने पत्र और पत्रकारिता के बदलते दौर पर अपने विचार रखे, उन्होंने कहा आज के डिजिटल युग में पत्रकारिता स्वरूप बदला गया, उन्होंने रजनीश त्रिवेदी को नवोदित प्रवाह के वार्षिक पहल के सम्पादन के लिये बधाई दी | कार्यक्रम का संचालन संपादक रजनीश त्रिवेदी ने किया, त्रिवेदी ने पत्रिका इस अंक पर लेखकों के समावेशी लेखों पर भी अपने विचार रखे | कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार भूपत सिंह बिष्ट ने धन्यवाद ज्ञापन दिया |
इस मौके डा. बसंती मठपाल, भारती मिश्रा, नीलम प्रभा वर्मा, राजेश आनंद ‘असीर’, शशि भूषण बडोनी, डा. राकेश बडोनी, शिवमोहन सिंह, कुलबीर चन्नी, सुनील त्रिवेदी, संजीव कुमार, एल मोहन लखेड़ा आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments