-प्रदेश कार्यकारिणी को भविष्य में भारतीय मजदूर संघ उत्तरखण्ड़ का पूर्ण सहयोग रहेगा : सुमित सिंघल
-कर्मचारियों के हितों के लिए कार्य करे राज्य कर्मचारी संघ उत्तराखण्ड : अजय कान्त
देहरादून, भारतीय मजदूर संघ कार्यालय कावली रोड पर पर शनिवार को बीएमएस के प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के विस्तार के स्वरूप एक महत्वपूर्ण बैठक अजयकांत शर्मा प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के संचालन एवं प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र धवलहार की उपस्थिति में प्रदेश कार्यकारिणी राज्य कर्मचारी संघ उत्तराखंड को मुर्त रूप देने के लिए आयोजित की गई, जिसमें अनेक विभागों के कर्मचारी साथियों ने प्रतिभा करते हुए राज्य कर्मचारी संघ उत्तराखंड़ की तदर्थ कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से पदाधिकारी की नियुक्ति की गई।
अपने वक्तव्य में अजय कांत शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन डोगरा द्वारा पिछले दो-तीन वर्षों से उत्तराखंड में राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के विस्तार को लेकर कई बार वार्ता की गई जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश संयोजक के रूप में मुझे एवं प्रभारी धर्मेंद्र धवलहार को बनाते हुए आज भविष्य में वट वृक्ष बनने वाले , कर्मचारियों की अनेक विभागों की अनेक समस्याओं को एक जगह रखकर राज्य कर्मचारी संघ उत्तराखंड के सभी मनोनीत पदाधिकारी कार्य करके उनका समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे और भविष्य में सदस्यता अभियान चलाकर आगामी समय में प्रदेश अधिवेशन करके एक मजबूत एवं कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए कार्य करते हुए समस्त प्रदेश में अपने कार्यकारिणी जनपद स्तर ब्लॉक स्तर तक गठन करने का सभी पदाधिकारी प्रयास करेंगे ।
प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र धवलहार ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं एवं अधिकारों के लिए नई कार्यकारिणी प्रयास करेगी एवं जल्द से जल्द सदस्यता अभियान को चलाकर प्रदेश के कोने-कोने में जिला कार्यकारिणी गठित की जाएगी ऐसा इस प्रदेश कार्यकारिणी से आशा में उम्मीद की जाती है।
अपने अध्यक्ष के भाषण में प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ एवं संरक्षक राज्य कर्मचारी संघ उत्तराखंड -श्री सुमित सिंघल जी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विपिन डोगरा जी के प्रयास से आज उत्तराखंड में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन भारतीय मजदूर संघ को और मजबूती प्रदान करते हुए कर्मचारी हितों की रक्षा एवं अधिकारों का संवर्धन करेगी तथा समय-समय पर भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड आप सभी को पूर्ण रूपेण सहयोग करता रहेगा ।
प्रदेश कार्यकारिणी में निम्नलिखित कर्मचारियों को तदर्थ प्रदेश कमेटी एव जिला देहरादून कार्यकारिणी का भी गठन करते हुए पदाधिकारी नियुक्त किया गए ।
प्रदेश संरक्षक सुमित सिंघल, प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पयाल, का. अध्यक्ष श्रीमती मीना रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निखिल, उपाध्यक्ष नरेश, महामंत्री टंकार कौशल, संयुक्त मंत्री आजनेयुलु मळलोळली, संयुक्त मंत्री सुनील बिष्ट, कोषाध्यक्ष राकेश पांडे
जिला कार्यकारिणी -देहरादून के मनोनीत /सर्वसम्मति के पदाधिकारीगण :
संरक्षक-अवनीश कान्त
जिलाध्यक्ष विपिन बडोनी
कार्य. अध्यक्ष राजकुमार बड़ेजा मंत्री सन्दीप *
उपरोक्त सभी प्रदेश एव जिला देहरादून कार्यकारिणी के पदाधिकारी को सभी ने माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की ।
आज की बैठक में तरुण भोला कर्मचारी नेता , नवनीत सैनी , आनंद त्यागी ( सभी उप्र से कर्मचारी नेता ),विपिन बडोली, मनोज कुमार, गोविंद सिंह बिष्ट, अवनीश, संदीप पूर्ण कालिक प्रचारक उपस्थित रहे ।
Recent Comments