Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowराष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस : जनता और सरकार के बीच सेतु की भूमिका...

राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस : जनता और सरकार के बीच सेतु की भूमिका की चुनौती को जन संपर्क और मीडिया के साथी स्वीकार कर आगे बढ़ते हैं : मुख्यमंत्री

देहरादून, राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी ने प्रदेश के सभी जनसंपर्क से जुड़े लोगों, पत्रकारों व मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम जनता और सरकार के बीच सेतु की भूमिका जितनी महत्वपूर्ण है उतनी ही चुनौती भरी भी है।

जनसंपर्क और मीडिया के साथी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ते हैं। लोकतंत्र की मजबूती के प्रयासों के साथ ही कमजोर वर्ग की आवाज बन रहे पत्रकार साथियों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। राज्य में पूर्व में आई दैवीय आपदाओं की बात करें या फिर मौजूदा कोरोना महामारी के संकट की।

हर मोर्चे पर जन संपर्क के लोगों, पत्रकारों व मीडिया बंधुओं ने जिस जिम्मेदारी के साथ जनता को सही सूचनाएं देने व आम जन को जागरूक करने का किया है, वह अत्यंत ही सराहनीय रहा। और मुझे यह कहते गर्व हो रहा है कि सारे लोग अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अनवरत रूप से निभा रहे हैं। एक बार फिर सभी लोगों को राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments