Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowतीन दिनों की मसक्कत के बाद छोटे वाहनों के लिये खुला राष्ट्रीय...

तीन दिनों की मसक्कत के बाद छोटे वाहनों के लिये खुला राष्ट्रीय राजमार्ग

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- तीन दिन पूर्व भारी वारिस के चलते नरकोटा व खांकरा के बीच बंद हुये राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 को आज यातायात हेतु खोल दिया गया है। अभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोटे वाहन की ही आवाजाही हो सकती है। तीन दिनों की मसक्कत के बाद एन. एच. को राष्ट्रीय राजमार्ग को छोटे वाहनों के लिये खोलने में सफलता मिली। सीमांत जनपद रुद्रप्रयाग व चमोली के लिये फिलहाल राहत मिली है छोटे वाहनों से लोग आवाजाही कर सकते है।

विगत तीन दिन पहले जनपद में आई भीषण वारिस के चलते श्रषिकेश- बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान सम्राट होटल के समीप 30 मई को भारी मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया था l लगभग 50 मी. सड़क भारी बोल्डर व मलबा आने से छतिग्रस्त हो गई थी। जिसे खोलने में एन. एच. को तीन बाद सफलता मिली। यातायात की असुविधा को देखते हुये जिला प्रशासन ने देहरादून- श्रषिकेश से आने व जाने वाले यात्रियों को मार्ग खुलने तक बैकल्पिक मार्ग के रुप मे रुद्रप्रयाग- सौंराखाल कीर्ति नगर व रुद्रप्रयाग-घनशाली- टिहरी होकर जाने को कहा गया था।

” भारी वारिस के चलते विगत तीन दिन से बंद राष्ट्रीय राजमार्ग 58 को छोटे वाहनों हेतु खोल दिया गया है । राष्ट्रीय राजमार्ग के खुलने से तीन दिन बाद सीमांत जनपद रुद्रप्रयाग के बचणस्यूं छैत्र सहित जनपद रुद्रप्रयाग व चमोली के लिये छोटे वाहनो से यातायात वहाल हो गया है”।

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होनै से जनपद के बचणस्यूं छैत्र का संपर्क भी विगत तीन दिनों से जनपद मुख्यालय से कटा हुआ था। आपदा परिचालन केन्द्र रुद्रप्रयाग के अनुसार आज लगभग 4:20 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग छोटे वाहनों हेतु खोल दिया गया जिससे लोगों को राहत मिली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments