Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandपर्वतीय जिलों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार दूसरे...

पर्वतीय जिलों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी रहा जारी

टिहरी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार पर्वतीय जिलों में दूसरे दिन भी जारी रहा कार्य बहिष्कार से अस्पतालों में प्रसव, कोविड सैंपलिग, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र संबधी कार्य ठप हो गए है।

अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर टिहरी जिले में करीब 350 कर्मी कार्य बहिष्कार पर हैं। कर्मचारियों की मांग है क हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड पे लागू किया जाए तथा एनएचएम में आउटसोर्स भर्तियां बंद हो तथा आउटसोर्स से भर्ती किए गए कर्मियों को एनएचएम में समायोजित किया जाए। एनएचएम संघ की जिला महासचिव दमयंती डबराल का कहना है कि उन्हें अभी तक सिर्फ आश्वासन ही दिए गए जब उनकी मांगों पर गौर नहीं किया। इस मौके पर दुर्गेश कुमार, मानवेंद्र सिंह नेगी, दीपक कुंवर, अनिल बिजल्वाण, डा. प्रियंका, डा. नेहा, सीमा कठैत मौजूद थे, रुद्रप्रयाग में भी हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान देने और आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष विपिन खन्ना, कोषाध्यक्ष कलम सिंह, डा. मनबर सिंह रावत, सुमन जुगरान, दीपक नौटियाल, विजय कुमार, नागेश्वर प्रसाद, जयवीर सिंह, मुकेश बगवाड़ी, हरीश चौधरी, पवन कुमार, उमेश जगवाण, रेखा जोशी, सुमन जुगरान सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।
जनपद चमोली के कर्णप्रयाग संघ ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा जनपद के सभी नौ विकासखंडों में 350 से अधिक एनएचएम कर्मचारियों की मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया जा रहा है जिससे प्रसव,कोविड सैंपलिग, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र संबधी कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गए है। कार्य बहिष्कार पर मुकेश बिष्ट, हरीश कुमेडी, सुधीर नेगी, डा.नरेश देवराड़ी, डा.सुरेश, डा.भूपेन्द्र, डा.रविन्द्र, हेमा, प्रभा, भारती रावत, रीना पंत, चंदा मनराल,मीना कंडवाल, विकास, सुशील सिलोडी, राजदर्शन सिह रावत, आशा राम मैखुरी आदि बैठे रहे।

पौड़ी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सेवारत संविदा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन बुधवार को जारी रहा। इस दौरान एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। बुधवार को धरने पर आए उत्तराखंड पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, उत्तराखंड मिनिस्ट्रियल आफ फेडरेशन एसोसिएशन, उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति द्वारा अपना समर्थन दिया गया। इस दौरान कर्मचारी नेता सोहन सिंह रावत ने कहा कि एनएचएम कर्मियों के साथ वे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। कार्यबहिष्कार करने वालों में डा.पंकज जुयाल, नरेंद्र गुंसाई, शरद रौतेला, आशीष डोभाल, विवेक, निम्मी कुकरेती, निखिलेश, कुलदीप नेगी, दीप सौरभ, रेखा रावत, टीना, दीपक, सुदेश आदि शामिल थे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उत्तरकाशी ने भी अपनी मांगों को लेकर बुधवार को अपना कार्य बहिष्कार जारी रखा। इसके साथ बुधवार की शाम को एनएचएम संविदा कर्मियों ने उत्तरकाशी में कैंडिल मार्च निकाला। इस मौके पर संगठन के महासचिव अरविद बुटोला, मीडिया प्रभारी अनिल बिष्ट, अजय बिष्ट, संजय सिंह, रघुवीर कंडारी, कमल भंडारी, नवीन नौटियाल, सौरभ रमोला, सीमा अग्रवाल, परमेश्वर नौटियाल आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments