Monday, December 23, 2024
HomeTechnologyउत्तराखण्ड़ में भी खेला जायेगा राष्ट्रीय खेल 'कलरिपयत्तु', राज्य स्तर पर हुआ...

उत्तराखण्ड़ में भी खेला जायेगा राष्ट्रीय खेल ‘कलरिपयत्तु’, राज्य स्तर पर हुआ समिति का गठन

“खिलाड़ियों का एक दिवसीय ओरिएन्टेशन कैंप 5 अप्रैल को सोशल पब्लिक स्कूल हरिद्वार बाईपास में होगा”

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), राज्य में पहली बार विश्व की सबसे प्राचीन युद्ध कला (मार्शल आर्ट) व चिन्हित राष्ट्रीय खेल कलरिपयत्तु खेल को प्रारंभ किया जाने की तैयारी हो गयी है,
इस खेल को राज्य में भी प्रारंभ किये जाने के लिए राज्य स्तर पर संतोष बडोनी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है | इसके अलावा विपिन बलूनी उपाध्यक्ष, एस के सार्की सचिव, कुल बहादुर गुरुंग कोषाध्यक्ष,
सुनील बडोनी मीडिया प्रभारी, एम खान, महिपाल सिंह, कविलास नेगी पदेन सदस्य हैं |
राज्य में कलारी के विकास के लिए उक्त समिति को भारतीय कलरीपयट्टु फेडरेशन द्वारा मान्यता प्रदान कर दी गई है । समिति की इस विषय में कई बैठकें हुई एवं व्यापक विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया की यह खेल राज्य में छात्र/छात्राओं के शारीरिक एवम मानसिक विकास तथा आत्मरक्षा की दृष्टि से भी अत्यन्त महत्वपूर्ण है । साथ ही यह एक राष्ट्रीय खेल है ऐसे में समिति का यह मत स्थिर हुआ कि समिति इसे विद्यालय स्तर पर भी प्रारंभ करेेगी।
समिति यह प्रयास भी करेेगी की उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भी राज्य की ओर से इस खेल में टीम प्रतिभाग कर सके। समिति आगामी राष्ट्रीय खेलों में एक दल भेजने का पूरा प्रयास करेेगी । इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए खिलाड़ियों का एक दिवसीय ओरिएन्टेशन कैंप 11 बजे से 3 बजे तक दिनाँक 5 अप्रैल 2024 को सोशल पब्लिक स्कूल हरिद्वार बाईपास मार्ग देहरादून में आयोजित किया जाएगा । इस केम्प में 18 से 30 वर्ष के राज्य के कोई भी युवक व युवती प्रतिभाग कर सकते हैं प्रतिभागियों की संख्या अधितकम 100 होगी ।
अतः जो पहले 100 आवेदक युवक ,युवतियों होंगे उन्हें ही कैंप में प्रतिभाग का अवसर दिया जाएगा आवेदकों की सुविधा के लिए समिति में निम्न फोन नंबर व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करें (सुनील बडोनी 9837134399)
आवेदन की अंतिम तिथि 2अप्रैल 2024 तक रहेगी |

क्या है कलरीपयट्टु :

कलरीपयट्टु जिसे आगे ‘कलारी’ कहा गया है विश्व की सबसे प्राचीन युद्ध कला और एक राष्ट्रीय खेल है ।इसी कला से चीन की कुंगफ़ु जैसे युद्ध कौशल विकसित हुये हैं यह खेल मुख्य रूप से केरल में खेला जाता है किंतु विश्व में सबसे प्राचीन मार्शल आर्ट माना जाता है वर्तमान में राष्ट्रीय खेलों, खेल महोत्सव व खेलो इंडिया , आदि में लगभग 16 राज्य इस खेल में प्रतिभाग कर रहे हैं |

 

 

  1. भाजपा ने लगाये ‘ऑटो में सवार मोदी परिवार’ के पोस्टर, किया पार्टी का प्रचार

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी ऑटो विक्रम पर ‘ऑटो में सवार मोदी परिवार’ के पोस्टर को लगवाया गया।

कार्यक्रम में टिहरी लोकसभा के सह प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री मंच से यह कहते हैं कि पूरा देश मेरा परिवार है तो देश में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति मोदी जी के परिवार का सदस्य है।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा युवाओं के साथ ऑटो विक्रमों पर पोस्टर लगाए गए, इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि ऑटो एवं विक्रम चालकों के उत्साह को देखते हुए ऐसा नजर आ रहा था कि आज जहां मोदी सभी को अपना परिवार का सदस्य बताते हैं तो आज समाज का प्रत्येक व्यक्ति भी मोदी को अपने परिवार का सदस्य समझता है, यही कारण है कि 2014 के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार जनता के बीच में काम करते हुए अपने काम के दम पर लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाए रखे हुए हैं, उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि आने वाले चुनाव में देश का प्रत्येक व्यक्ति मोदी के समर्थन में अपने मतदान का प्रयोग कर पीएम मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे ।
कार्यक्रम में महानगर के उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों, संदीप मुखर्जी, विपिन खंडूरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, तरुण जैन, शहजाद खान, पवन‌, विक्रम यूनियन के अध्यक्ष संजय अरोड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments