Monday, February 24, 2025
HomeNationalकेंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कोरोना पॉजिटिव

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। निशंक ने कहा, ”मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर की सलाह से मेरा इलाज चल रहा है, जो भी लोग हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, सावधान रहें और टेस्ट करवाएं।” उन्होंने साथ ही कहा कि शिक्षा मंत्रालय का काम सामान्य रूप से चलता रहेगा।केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना संक्रमित

दरअसल कोरोना वायरस की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है और हर दिन के साथ सर्वाधिक मौतों का रिकॉर्ड बना रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 24 घंटे देश में 2023 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। पिछले साल महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की मौत की सर्वाधिक संख्या है। पहली बार देश में एक दिन में दो हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments