Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesUttarakhandमां नंदा सुनंदा के डोले की शोभा यात्रा के साथ नंदा महोत्सव...

मां नंदा सुनंदा के डोले की शोभा यात्रा के साथ नंदा महोत्सव का विधिवत् समापन

अल्मोड़ा(अशोक पांडेय), शुक्रवार को मां नंदा सुनंदा के डोले की शोभा यात्रा के साथ ही पिछले 7 दिन से चल रहा नंदा महोत्सव का समापन हो गया ।
इस दौरान भारी संख्या में मौजूद लोगों ने मां नंदा सुनंदा के डोले के दर्शन किए और नम आंखों के साथ अगले साल फिर विराजने की कामना करते हुए डोले को विदा किया। विदाई का माहौल बिल्कुल वैसा ही भावुक कर देने वाला था जैसा घर की बिटिया की विदाई का ‌क्षण होता है।

इस बीच मंदिर परिसर में पारंपरिक पूजा अर्चना करने के बाद डोला उठाया गया। नगर भर में विभिन्न स्थानों पर मौजूद लोगों ने पुष्प वर्षा कर डोले का अभिनंदन किया। मंदिर परिसर से डोला लाला बाजार, बंसल गली होते हुए माल रोड पहुंचा। यहां से ड्योढ़ीपोखर में भेट करने के बाद पुनः माल रोड पहुंचा और फिर सीढ़ी बाजार होते हुए मुख्य बाजार गया वहां से बाजार के पारंपरिक मार्ग से कैंट बाजार से दुगालखोला की ओर रवाना हुआ जहां नौले में उसका पूजा अर्चना के बीच विसर्जन किया गया।
इस मौके पर राजवंशज राजा केसी सिंह बाबा, पूर्व संसद एवं परिवारजन, पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधयक कैलाश शर्मा, मनोज तिवारी,
बिट्टू कर्नाटक,मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा,मनोज सनवाल , दिनेश गोयल,तारा चन्द्र जोशी, मोनू साह,हरीश भंडारी सहित ज़िला प्रसासन एवं पुलिस प्रसासन,बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कानून व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments