देहरादून, डॉ. अलकनंदा अशोक के ओलम्पिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बनने पर विभिन्न खेल संघों के द्वारा अभिनंदन किया गया | राजपुर रोड स्थित एक होटल में राज्य के विभिन्न खेल संघों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक के इण्डियन ओलम्पिक संघ की संयुक्त सचिव बनने पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
अभिनन्दन समारोह में प्रदेश के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों , अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ,खेल प्रेमियों ने सिरकत करते हुए डॉ अलकनंदा अशोक को बधाई देते हुए उनसे उत्तराखंड के खेलों को आगे बढ़ाने में सहयोग देने की अपेक्षा की ।
डॉ. अलकनंदा अशोक ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं समस्त खेलों से जुड़े पदाधिकारियों एवं युवा खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि वे हमेशा अपने प्रदेश उत्तराखंड के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी समस्त खेलों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं l कार्यक्रम के दौरान संचालन उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बी0 एस0मनकोटी ने किया l
इस मौके पर अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर गुरुवीर सिंह एवं तीरंदाजी एसोसिएशन के राजेंद्र तोमर , ब्रिज पवार, वॉलीबॉल खिलाड़ी सुब्बाराव , एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष संदीप शर्मा ,जूडो संघ के सचिव सतीश शर्मा, जॉइंट डायरेक्टर धर्मेन्द्र भट्ट , उत्तराखंड प्रदेश के समस्त ज़िलों के पदाधिकारी ,कबड्डी संघ के अध्यक्ष विमल डबराल , टेनिस संघ के अध्यक्ष प्रदीप वालिया, तीरंदाज़ी के अध्यक्ष राजेंद्र तोमर , कायकिंग संघ के सचिव प्रदीप सजवान ने संयुक्त सचिव डॉ अलकनंदा अशोक को सम्मानित किया ।
उत्तराखंड पुलिस के ओलंपियन मनीष रावत , प्रसिद्ध युवा धाविका मानसी नेगी, श्री कुमार थापा , बास्केटबॉल के सेक्रेटरी डी. एम लखेड़ा , लॉन बॉल से प्रमोद पांडे, वेटलिफ्टिंग के अध्यक्ष राजीव चौधरी, पिक्लबॉल से अमित राणा, बास्केटबॉल से विनय डबास और दिनेश कुमार, रोल बॉल से वशिष्ठ कुमार और शिवम भारद्वाज,वूशु एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के आर0 पी0 ईश्वरन ने डॉ. अलकनंदा अशोक को उनके ओलंपिक संघ में संयुक्त सचिव बनने पर शुभकामनाएं दी l
Recent Comments