Monday, January 27, 2025
HomeStatesUttarakhand'नन्दा तू राजी खुशी रेंया' एक अभियान : आस ने किया टीबी...

‘नन्दा तू राजी खुशी रेंया’ एक अभियान : आस ने किया टीबी से मुक्ति की ओर, पोषाहार वितरण के ग्यारहवां बैच का शुभारंभ

देहरादून, आस द्वारा संचालित ‘नन्दा तू राजी खुशी रेंया’ एक अभियान टीबी से मुक्ति की ओर पोषाहार वितरण का ग्यारहवां बैच का शुभारंभ नगर निगम सभागार ऋषिकेश में प्रातः साढे ग्यारह बजे मुख्य अतिथि दीपक जोशी अध्यक्ष सचिवालय संघ उत्तराखण्ड, अनिल सती आई ई सी उत्तराखण्ड, श्री डॉ मनोज वर्मा जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी देहरादून और नन्ही नन्दा मिष्टी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम 40 छह वर्ष से 22वर्ष के बेटियों और बेटों को छः माह के पोशाहार हेतु चयनित किया गया। दीप प्रज्वजलन के उपरन्त नन्दाओं को तिलक कर , फूल मालाओं से स्वागत कर, सभी 40 रोगीजन को पोशाहार वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपक जोशी जी ने अपनी बात रखते हुए आस द्वारा टी बी मुक्त अभियान की सराहना की गई और निस्वार्थ सेवा हेतु आस को साधुवाद दिया। साथ ही सहयोग देने का आस्वासन भी दिया। श्री अनिल सती ने कार्यक्रम के विषय में बताते हुए आस की सचिव हेमलता बहन के द्वारा की जा रही निस्वार्थ सेवा और पोषाहार की पहल हेतु धन्यवाद किया गया, डॉ मनोज वर्मा जी ने निश्चय पोषण मित्र बनने पर जोर दिया। कार्यक्रम को श्री तीरथ सिंह राही, श्री भूपत बिष्ट जी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पोषाहार हेतु सहयोग विहान नन्दा तोमर, देहरादून श्रीमती अलका शर्मा दिल्ली,श्री भूपत बिष्ट देहरादून,एक अनाम सज्जन मंसूरी ने अपना अमूल्य सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन हेमलता बहन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री मुकेश रावत,श्री संजय बुडाकोटी,श्री लंकेश भट्ट, वोलिटियर पारुल, रितिका नेगी, संजोगिता, हिमांशु एवं मिष्ठी,अंशी ,आदि चालीस लाभार्थियों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments