Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowनमामि गंगे गंगा स्वच्छता पखवाड़े का समापन : गंगा को स्वच्छ और...

नमामि गंगे गंगा स्वच्छता पखवाड़े का समापन : गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाना हर वर्ग के व्यक्ति की जिम्मेदारी : दीप्ति रावत

कोटद्वार(सतपुली), राजकीय महाविद्यालय सतपुली में चल रहे नमामि गंगे गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री दीप्ति रावत ने कहा कि सरकार की ओर से नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर कई कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाना है, जो तीन चरणों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि समाज के हर व्यक्ति और वर्ग की है तभी हम गंगा को स्वच्छ और निर्मल बना सकते हैं।

समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री दीप्ति रावत, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अंजना वर्मा, प्राचार्या डॉ. संजय कुमार, बृजमोहन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। प्राचार्या डॉ. संजय कुमार ने कहा कि सतपुली महाविद्यालय के प्रति उनके कुछ कार्य है जो अपने कार्यकाल में पूरे करने है। महाविद्यालय की पत्रिका और कुल गीत के साथ-साथ विद्यालय के कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाने है जो अभी तक नहीं हुए हैं।

इस अवसर पर नमामि गंगे अभियान में पेंटिंग, स्लोगन, गंगा रन, गंगा चौपाल, नुक्कड़ नाटक, कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले 17 छात्र और 17 छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अवधेश, डॉ. दीप्ति माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर नवोदय विद्यालय खैरासैंण के प्रधानाचार्य रूप चंद, उमेद सिंह रावत पूर्व प्रधानाचार्य, बृजमोहन सिंह रावत, राकेश डोबरियाल, डॉ. राजकुमार त्यागी, वेद प्रकाश वर्मा, बृजमोहन सिंह, डॉ. राकेश ईष्टवाल, मनीष माहेश्वरी, डॉ. पूजा ध्यानी, डॉ. किशोरी लाल, डॉ. रामकुमार ध्यानी, डॉ. हिमानी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. कपिल थपलियाल, डॉ. रीना, डॉ. राजेश, डॉ. मोहन कुकरेती, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनोज धूलिया आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments