Monday, February 24, 2025
HomeTrending Nowनैनीताल दुग्ध संघ एक वर्ष तक मनायेगा आजादी का 'अमृत महोत्सव'

नैनीताल दुग्ध संघ एक वर्ष तक मनायेगा आजादी का ‘अमृत महोत्सव’

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, आजादी के 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर में स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में एक साल तक मनाये जाने का निर्णय लिया गया | इस दौरान अध्यक्ष मुकेश बोरा और सामान्य प्रबन्धक राजेन्द्र चौहान द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद सभी कर्मचारियो को मिष्ठान वितरण करते हुए हर्षोल्लास के साथ स्वतन्त्रता दिवस की सभी दुग्ध उत्पादकों को शुभकामनाएँ प्रेषित की ।

इस दौरान नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार पूरे देश में राष्ट्रीय पर्व को अमृत महोत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है वही नैनीताल दुग्ध संघ भी एक वर्ष तक अपने दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं के बीच रह कर इसको मनायेगा साथ ही पहाड़ी गाय का दूध, प्लेवर्ड मिल्क, आइसक्रीम सहित कई नये उत्पाद मार्किट मे उतारेगा ।
वहीं सामान्य प्रबन्धक राजेन्द्र चौहान द्वारा आँचल के उत्पादों की विशेषताएँ बताते हुए आजादी के राष्ट्रीय पर्व की शुभकानाएं दी |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments