Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowनैनीताल- बेतालघाट में बच्ची का अपहरण कर जंगल में फेंका, सामूहिक दुराचार...

नैनीताल- बेतालघाट में बच्ची का अपहरण कर जंगल में फेंका, सामूहिक दुराचार की आशंका

★बेतालघाट में 14 साल की बालिका को घर से उठाकर ले गए तीन दरिदें
:-आज सुबह सड़क किनारे जंगल में बेहोश पड़ी मिली
:- सामूहिक दुराचार की आशंका , गंभीर हालत में बालिका हायर सेंटर रेफर

(चन्दन बिष्ट) नैनीताल/भीमताल ।
नैनीताल जनपद अंतर्गत बेतालघाट क्षेत्र से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। जिले के दूरस्थ क्षेत्र में नाबालिक के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है , बालिका गंभीरावस्था में जंगल से बरामद हुई है। जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस घटना से ग्रामीण स्तब्ध है। बालिका के साथ सामूहिक दुराचार की आशंका जताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम नैनीताल जनपद अंतर्गत बेतालघाट के दाड़िमा गांव से निकटवर्ती तल्ला गांव के तीन युवक एक 14 साल की बच्ची को घर से अपहरण कर ले गए। परिजनों द्वारा अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने गांव में इसकी सूचना दी जिसके उपरांत रात भर बालिका की ढूंढ खोज की गई।
बृहस्पतिवार सुबह तड़के बालिका जंगल में पड़ी हुई मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में बालिका को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट भेजा जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार बालिका ने कुछ देर होश आने पर बताया कि तल्ला गांव के तीन युवक उसे अपहरण कर ले गए । बालिका बेहद डरी हुई तथा बदहवास हालत में है। फिलहाल और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। परिजनों ने बालिका के साथ सामूहिक दुराचार की आशंका जताई है। बताया जा रहा है आरोपी युवक प्रवासी हैं जो लॉकडाउन के दौरान बाहरी क्षेत्रों से यहां पहुंचे थे।

इधर पुलिस का कहना है कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी । राजस्व पुलिस तथा बेतालघाट पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की गहनता से पड़ताल व आरोपियों की धरपकड़ हेतु तत्परता से जुटी हुई है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments