Saturday, March 29, 2025
HomeUncategorizedनगर पालिका ने किया विद्युत सब स्टेशन सील

नगर पालिका ने किया विद्युत सब स्टेशन सील

मसूरी, वित्तीय वर्ष 2024-25 31 मार्च को समाप्त होने में सिर्फ पांच दिन शेष बचे हैं ऐसे राज्य सरकार के कई विभाग बकाया देनदारी वसूली का अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा वसूली पर जोर दे रहे हैं, इस क्रम में नगर पालिका मसूरी ने भी बकाया देनदारों के खिलाफ वसूली अभियान चला रखा है और बकाया भुगतान वालों पर नोटिस और सील जैसी कार्रवाही की जा रही है ताकि अधिक से अधिक धनराशि वसूल की जा सके l इसी अभियान के तहत आज बुधवार को बकाया भुगतान को लेकर नगर पालिका द्वारा कुंज भवन स्थित विद्युत विभाग के सब स्टेशन को सील किया गया, बताते चले कि इस विद्युत सब स्टेशन पर 2 लाख 5 हजार बकाया है, जबकि विद्युत विभाग मसूरी पर कुल 24 करोड रुपए की बकाया देनदारी है, नगर पालिका मसूरी के अधिशासी अधिकारी संजीव सिंह मारवाह ने बताया कि विद्युत विभाग को 15 दिन का समय दिया गया है, उन्होंने कहा कि लम्बे समय से इस देनदारी के लिये नगर पालिका कई बार पत्र भी भेज चुकी है, मारवाह का कहना कि इस के बकाया देनदारों को भी नोटिस जारी किये गये हैं l वहीं दो विभागों आपसी खींचतान के कारण माल रोड में विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से लोग परेशान हैं, लोगों का कहना है कि दोनों विभागों का यह आपसी मामला है लेकिन परेशान आमजन हो रहे हैं l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments