रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने नाबार्ड के आरआईडीएफ फंड (रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फण्ड) रूरल इंनोवेशन प्रोमोशन स्कीम आदि योजनाओं में संचालित होने वाले कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि जनपद में रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट फंड में रु 114 करोड़ के 36 प्रोजेक्ट संचालित किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही भारत सरकार की कृषक उत्पादक संगठन योजना में 2 क्लस्टर नेशनल कोऑपरेटिव विकास कारपोरेशन (एनसीडीसी) एवं स्माल फार्मर्स एग्री बिजनेस संगठन (एसएफऐएस) को करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नाबार्ड द्वारा बनाई गई वर्ष 2021-22 के लिए बैंकों को रु 376 करोड़ संभाव्यता युक्त ऋण प्लान का विमोचन किया। साथ ही भारत सरकार की कृषि अवसंरचना निधि योजना के रु 1.1 करोड़ लक्ष्य का बैंकों को दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने भविष्य में नाबार्ड में जनपद में संचालित होने वाले वाटर शेड के कार्यों को जिला विकास अधिकरी, उद्यान और कृषि विभाग की संयुक्त समिति की संस्तुति के बाद ही प्रस्तावों पर कार्य करने के निर्देश डीडीएम नाबार्ड को दिए।
सभी विभागों को रुरल इनोवेशन प्रमोशन योजना में अभिनव कार्यों का प्रोजेक्ट देने के भी निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ भरत चंद्र भट्ट, डीडीओ मनविंदर कौर, अग्रणी बैंक प्रबंधक एस के शर्मा, डीडीएम अभिनव कापड़ी, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह, कृषि अधिकारी एसएस वर्मा आदि मौजूद थे।
Recent Comments