Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowब्रैकिंग : उत्तराखंड़ में आज मिले 3200 संक्रमित, दून में हुआ कोरोना...

ब्रैकिंग : उत्तराखंड़ में आज मिले 3200 संक्रमित, दून में हुआ कोरोना विस्फोट 1030 संक्रमित

देहरादून, उत्तराखंड़ में कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ने लगा है, शुक्रवार को राज्य में 3200 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 7438 मरीजों की मौतें हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 676 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 336353 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 12349 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 92.55 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 11.48 प्रतिशत पहुंच गई है।

देहरादून जिले में 1030 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 494, हरिद्वार में 543, ऊधमसिंह नगर में 429, चंपावत में 46, पौड़ी में 131, अल्मोड़ा में 165, टिहरी में 112, पिथौरागढ़ में 58, बागेश्वर में 38, चमोली में 40, रुद्रप्रयाग में 52, उत्तरकाशी जिले में 62 संक्रमित मिले हैं।
दूसरी तरफ पौड़ी जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के कोविड अस्पताल में संक्रमित 70 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु हो गई है। वह टिहरी जिले के रहने वाले थे। 13 जनवरी की देर रात उनकी मौत हुई है। मृतक बुजुर्ग को 12 जनवरी की देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

महिला छात्रावास में रह रही चार छात्राएं कोविड पॉजिटिव
वहीं गढ़वाल विवि के श्रीनगर में बीटेक परीक्षा स्थगित करने की मांग के लिए छात्र धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों के कहना है कि अभी सिलेबस पूरा नहीं हुआ है। साथ ही महिला छात्रावास में रह रही चार छात्राएं कोविड पॉजिटिव आई हैं। इसलिए उनकी मांग है कि परीक्षा स्थगित की जाए। इस दौरान उनकी परीक्षा नियंत्रक से भी नोक-झोंक हुई। छात्रों का कहना है कि परीक्षा नियंत्रक उनकी समस्या नहीं सुन रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments