देहरादून ,अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ एवं कर्मचारी संघ ने आज देहरादून संभाग से जिट मैसूर स्थानांतरण होने उपयुक्त मीनाक्षी जैन को भावभीनी विदाई दी और साथ ही साथ सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत डॉ सुकृति रेवानी को देहरादून संभाग का उपायुक्त पद ग्रहण करने पर बधाई दी !
आज क्षेत्रीय कार्यलय देहरादून में आयोजित एक सादे समारोह में अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के राजधानी में उपस्थित प्रतिनिधियो ने पूर्व उपायुक्त के द्वारा किये गये कार्यो की प्रसंशा करते हुए कहा कि उनके समय में देहरादून संभाग के स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निरंतर सुधार होता रहा और आज हर स्कूल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है , देहरादून संभाग में बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु जहाँ शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हमें प्राप्त हुई है वहीं खेलकूद , विज्ञान प्रदर्शनी, स्काउट एंड गाइड एवं अन्य गतिविधियों में भी देहरादून संभाग ने नए किर्तिमान स्थापित किये!
कोरोना काल में उपायुक्त मीनाक्षी जैन द्वारा हर पीड़ित से व्यक्तिगत संपर्क किया तथा उनका मनोबल बढ़ाते हुए हर सम्भव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया , जिसके लिये संघ ने उनका आभार व्यक्त किया !
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कार्यमुक्त हुई उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने देहरादून संभाग के शिक्षकों द्वारा दिये गए स्नेह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस संभाग के शिक्षकों के कार्य के प्रति समर्पण का व्यवहार उन्हें हमेशा याद रहेगा !
स्वागत समारोह में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त डॉ सुकृति रेवानी ने कहा मैंने सहायक आयुक्त के पद पर रहते हुए मीनाक्षी मैडम से बहुत कुछ सीखा है , आज उनका दिन है मैं उनके द्वारा किये गए कार्यों के प्रति कृतज्ञ हु और आगे के सफर के लिये समय समय पर उनका मार्गदर्शन लेती रहूँगी!
डॉ सुकृति रेवानी ने अपने संदेश में देहरादून संभाग के शिक्षकों से मेहनत एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने की अपील कर देहरादून संभाग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का आह्वान किया , उन्होंने कहा शिक्षकों के लिये उनके दिल में अपार स्नेह है और उनके द्ववार हमेशा शिक्षकों के लिये खुले है ! कार्यक्रम में स्टार सिंगर शिक्षक पीयूष निगम के विदाई गीत ने सबको भावविभोर कर दिया! इस अवसर पर संघ डी एम लखेड़ा, डी पी थपलियाल, नबील अहमद, राजेन्द्र भंडारी,नरेंद्र कुमार, संजय गुसाईं, पीयूष निगम, आशीष जोशी, प्रदीप कुमार , उदय चौधरी, पारितोष वैध, ए के शर्मा, नवीन एवं रोहित आदि शिक्षक उपस्थित थे !
Recent Comments