Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandमसूरी का शहीद स्थल की बिजली काटने से आक्रोश, मंत्री जोशी के...

मसूरी का शहीद स्थल की बिजली काटने से आक्रोश, मंत्री जोशी के निर्देश पर बिजली जोड़ी

मसूरी। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को याद किए जाने को लेकर बनाया गया शहीद स्थल इन दिनों अंधकार में डूबा है। बिजली विभाग ने शहीद स्थल की बिजली काट दी। जिससे राज्य आंदोलनकारियों सहित आम जनता में आक्रोश है। इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने इसे प्रदेश सरकार की घोर लापरवाही माना व कहा कि जिन लोगों की शहादत के बाद राज्य बना उनके सम्मान करने के बजाय शहीद स्थल की लाइट काट दी जो कि दुर्भाग्यपूण है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र बिजली नहीं जोडी गई तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। वहीं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष देवी गोदियाल ने इस पर कड़ी आपत्ति की व कहा कि यह शहीदों का अपमान है। जबकि पूर्व में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी ने शहीद स्मारकों व महापुरूषों की प्रतिमाओं पर निःशुल्क बिजली लगाने की घोषणा की थी। वहीं राज्य आंदोलनकारी श्रीपति कंडारी ने कहा कि यह बडी शर्मनाक घटना है कि शहीद स्थल की बिजली काटी गई। यह उन शहीदों का अपमान है जिनकी शहादत से राज्य बना। लेकिन विद्युत विभाग ने इसका संज्ञान नहीं लिया व बिजली काट दी। बिजली विभाग के एसडीओ का कहना था कि यहां पर केवल कार्यक्रम के लिए बिजली दी जाती है, लेकिन शहीद स्थल पर बिजली का मीटर नहीं लगा होने से बिजली काट दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है कि मुख्यमंत्री का ऐसा कोई आदेश है कि शहीद स्थल पर निःशुलक बिजली उपलब्ध करायी जाय। इसके लिए संस्कृति विभाग को मीटर लगाने के लिए लिखा गया है। इस घटना पर मसूरी विधायक व प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी से संज्ञान लिया व विद्युत विभाग के अधिकारियों से तत्काल शहीद स्थल पर बिजली लगाने के निर्देश दिए जिस पर बिजली विभाग ने शहीद स्थल की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments