मसूरी(दीपक सक्सेना), थाना कोतवाली मसूरी को थाना राजपुर से जीरो FIR प्राप्त हुई जिसमें वादिनी निवासी डालनवाला देहरादून द्वारा तहरीर दी गई कि अभियुक्त मोहम्मद आकिब द्वारा वादिनी के साथ शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर दुष्कर्म किया और अभियुक्त के घर वालों और अभियुक्त द्वारा वादिनी के साथ गाली-गलोज करना और जान से मारने की धमकी दी गई । वादी के लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 01/25 धारा 323/506/376 भादवी पंजीकृत किया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश में व श्रीमान क्षेत्र अधिकारी मसूरी महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। और अभियुक्त की तलाश हेतु टीम को रवाना किया गया । गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए सुराग रस्सी ,पता रस्सी कर आज दिनांक 30.01.2025 को अभियुक्त को सहारनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसे मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त-
मोहम्मद आकिब पुत्र इरफान निवासी – बिजली घर के पास चिलकाना रोड थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष
पुलिस टीम के नाम का विवरण-
1. महिला उपनिरीक्षक ज्योति पंवार कोतवाली मसूरी
2. उप निरीक्षक जैनेंद्र राणा कोतवाली मसूरी
3. कांस्टेबल अमित डबराल कोतवाली मसूरी
4. कांस्टेबल किरन एसओजी देहरादून ।
Recent Comments