Thursday, January 2, 2025
HomeStatesUttarakhandनिकाय चुनाव : भाजपा–कांग्रेस ने मैदान में उतारे मेयर प्रत्याशी

निकाय चुनाव : भाजपा–कांग्रेस ने मैदान में उतारे मेयर प्रत्याशी

देहरादून , राज्य में निकाय चुनाव के लिये दोनों बड़े दलों ने अब प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी, जिसके बाद अब स्थिति साफ हो गयी, कांग्रेस और बीजेपी ने सभी महानगरों के मेयर कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। सबसे बड़े नगर निगम देहरादून से बीजेपी ने सौरभ थपलियाल को प्रत्याशी बनाया है। हल्द्वानी से बीजेपी ने गजराज बिष्ट को प्रत्याशी बनाया गया है, ॠषिकेश नगर निगम से शंभू पासवान को मेयर का प्रत्याशी बनाया है। रुड़की से अनिता देवी अग्रवाल पर बीजेपी ने दांव खेला है। वहीं‚ काशीपुर से दीपक बाली को बीजेपी ने टिकट दिया है। बीजेपी ने श्रीनगर नगर निगम से आशा उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया है। बता दें आशा उपाध्याय बीते दो दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थी।
मेयर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में रविवार सुबह भाजपा ने हरिद्वार‚ श्रीनगर‚ कोटद्वार‚ पिथौरागढ़‚ अल्मोड़ा और रुद्रपुर के मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। भाजपा ने हरिद्वार से ओबीसी महिला प्रत्याशी के रूप में किरण जैसल‚ श्रीनगर से महिला सीट पर आशा उपाध्याय‚ कोटद्वार से सामान्य सीट पर शैलेंद्र रावत‚ पिथौरागढ़ से महिला सीट पर कल्पना देवाल‚ अल्मोड़ा से ओबीसी सीट पर अजय वर्मा और रुद्रपुर से सामान्य सीट पर विकास शर्मा को मेयर का टिकट दिया है। इसके अलावा भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को लेकर भी अलग–अलग जिला अध्यक्षों द्वारा पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी अपनी सूची जारी कर दी‚ देहरादून से वीरेंद्र को उतारा कांग्रेस ने नगर निगम‚ नगर पालिका और नगर पंचायत में प्रत्याशियों की घोषणा की है। कांग्रेस ने तीनों निकाय में प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें छह नगर निगम में मेयर‚ 3 नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष और 6 नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम‚ नगर पालिकाओं और नगर पंचायत के प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है। देहरादून नगर निगम के लिए कांग्रेस ने वीरेंद्र पोखरियाल को मेयर पद पर उतारा है। ऋषिकेश नगर निगम के लिए दीपक जाटव‚ हरिद्वार से अमरेश बालियान‚ रुड़की से पूजा गुप्ता‚ रुद्रपुर सामान्य से मोहन खेडा और अल्मोड़ा से भैरव गोस्वामी को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नगर निकाय प्रत्याशियों की तीसरी सूची में नगर पालिका में चंबा से बीना नेगी‚ टनकपुर से हेमा वर्मा और बागेश्वर सामान्य से गीता रावल को अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया है। वहीं नगर पंचायत के लिए पिरान कलियर से हाजरा बानो‚ पांडली (नवीन) से शाहरून जबकि रामपुर (नवीन) सीट से शाहजहां‚ गैरसैंण सामान्य से मोहन भंडारी‚ गजा सामान्य से वीर सिंह चौहान और लालकुआं ओबीसी से स्मिता मिश्रा को उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि कांग्रेस ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है‚ जिसमें पांच नगर निगम के मेयर घोषित किए गए हैं। तीन मेयर की सीटों पर पहले ही प्रत्याशी घोषित किए जा चुके थे l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments