Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowनगर निगम ने शुरू किया नगर में नालों की सफाई का अभियान

नगर निगम ने शुरू किया नगर में नालों की सफाई का अभियान

हरिद्वार 22मई (कुलभूषण) नगर निगम द्वारा षानिवार को नगर निगम सीमा अन्तर्गत आने वाले विभिन्न नालो की सफाई के अभियान को चार जोन में बाटकर षुरू कराया गया इस कार्य में प्रत्येक जोन में पच्चीस कर्मचारी नाला गैंग के लगाये गये नगर के विभिन्न क्षेत्रों में षुरू किये गये इस कार्य का मौके पर पहुचकर मेयर अनिता षर्मा ने पीठ बाजार ज्वालापुर कस्सावान गायत्री विहार भूपतवाला षारदा नगर रेलवे स्टेषन के सामने षिवमूर्ति क्षेत्रो का दौरा कर सफाई कार्यो का जायजा लिया उन्होने मौके पर सम्बन्घित अधिकारियो को निर्देष दिये कि समय रहते वर्षा काल से पूर्व  सभी नालों को पूर्ण रूप से साफ कराया जाएए जिससे कि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। वही ज्वालापुर क्षेत्र में अपर नगर आयुक्त कौस्तुभ मिश्रा ने निरीक्षण किया सम्बन्धित क्षेत्र के सैनेटरी इस्पेक्टर को बरसातो से पूर्व नालो की सफाई कार्य को पूर्ण कराने के निर्देष दिये षानिवार से षुरू किये गये नालो के सफाई अभियान में तीन जेबीसी मषाीनो को भी लगाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments