हरिद्वार ( कुलभूषण ) नगर निगम हरिद्वार एवं अविरल परियोजना के आपसी सहयोग से हरिद्वार शहर के दो ट्रांसफर स्टेशनों , कड़छ एवं भगत सिंह चौक ट्रांसफर स्टेशन पर दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्देश्य हरिद्वार शहर में काम कर रहे सफाई कर्मियों एवं उनके परिवार जनों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं उनके कार्य के दौरान होने वाली सामान्य दुर्घटनाओं के लिए प्राथमिक उपचार किट प्रदान करना था। इस जांच शिविर में नगर निगम द्वारा गठित डॉक्टर की टीम ने उचित स्वास्थ्य जांच के बाद लगभग 120 प्रतिभागियों को दवाइयां एवं प्राथमिक स्वास्थ्य किट उपलब्ध कराए गए।
इस जांच शिविर में नगर निगम से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार एवं सैनिट्री इंस्पेक्टर श्री सुनीत जी,मनोज कुमार,सुनील कुमार, विकास छांछर, एवं कासा ग्रीन से श्री हिमांशु, के एल मदान से श्री दीपक कुमार जी, के अलावा अविरल टीम के सदस्य उपस्थित थे।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ० धीरेन्द्र कुमार जी ने कहा कि हमारे सफाई साथियों का ज्यादातर समय कचरे के आस पास ही व्यतीत होता है , इस स्थिति में यह जरूरी हो जाता है कि ये अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे अतः ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन आज दिनाँक 18 जनवरी को सम्पन्न हुआ जिसमें प्रतिभागियों एवं सभी लोगो का उत्साह देखने लायक था।
21 जनवरी को उत्तरकाशी जनपद में होने वाली बैठक की सभी तैयारियां पूर्ण
हरिद्वार ( कुलभूषण ) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड की एक बैठक कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग पदोन्नति, लेब सहायक, डार्करूम सहायक, ओ टी सहायक, के पदों पर जो कर्मचारी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट है उनकी पदोन्नति एवं जो कर्मचारी कम पढ़े लिखे हैं उनको स्टाफ नर्सेस की भांति पोष्टिक आहार भत्ता और टेक्निकल कार्य करने के बदले 28 से30 वर्ष की सेवा में 4200 ग्रैड पे उद्यान विभाग की तर्ज पर के लिए गढ़वाल मंडल के प्रदेश पदाधिकारी एवं जनपदों के जिलाअध्यक्ष,जिलामंत्री उत्तरकाशी जनपद में दिनाँक 21 जनवरी 2023 को एकत्र होकर आंदोलन की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे इससे पूर्व कुमाऊं मंडल की बैठक इन्ही मांगो को लेकर दिसम्बर में हल्द्वानी में हो चुकी है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश महामंत्री सुनील अधिकारी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंत प्रदेश उपाध्यक्ष नेल्सन अरोड़ा ने कहा कि महानिदेशालय स्वास्थ्य देहरादून द्वारा सभी संवर्गो की पदोन्नति, ग्रेड वेतन बढ़ाने की संस्तुति शासन को की और सभी संवर्गो की पदोन्नति कर दी गई है किंतु इस विभाग के सबसे छोटे संवर्ग की बात न तो महानिदेशालय/शासन समझने के लिए तैयार नही है जबकि उनको पशुपालन विभाग एवं उद्यान विभाग का उदाहरण देते हुए उनकी नियमावली, शाशनादेश देने के बाद भी करने को राजी नहीं है जबकि वही कार्य पशुपालन विभाग में कर दिया गया है एक प्रदेश में दोहरी व्यवस्था होना अत्यंत दुःखद है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने बताया कि इस संबंध में माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से भी संगठन मिल चुका है और उनकी और से इस संबंध में सकारात्मक सहमति हुई किन्तु पेंच महानिदेशालय/शासन द्वारा ही फंसाया जाता है उत्तरकाशी की बैठक में इस संबंध में अंतिम फैसला लेते हुए आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी ।साथ ही प्रदेश में चुनाव कराए जाएं या आगे के लिए कार्यकाल बढ़ाया जाए इसमें भी अंतिम फैसला किया जायेगा बैठक उत्तरकाशी के महासंघ भवन में 21 जनवरी2023 को10 बजे से प्रारम्भ होगी। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि समय से उत्तरकाशी में होने वाली बैठक में पहुचे ताकि सभी के सुझावों को सुनकर अग्रिम रणनीति तैयार की जाये।
Recent Comments