Tuesday, October 22, 2024
HomeTrending Nowसनातन की पौराणिकता पर आधारित फीचर फिल्म "वेदान्तम" का हुआ मुहूर्त

सनातन की पौराणिकता पर आधारित फीचर फिल्म “वेदान्तम” का हुआ मुहूर्त

मुम्बई/देहरादून, सनातन की पौराणिक विशेषता और महत्ता पर आधारित हिन्दी फीचर फिल्म “वेदान्तम” का मुहूर्त हब माल के मूवी टाइम गोरेगांव पूर्व में किया गया। इमेज आर्ट क्रियेशन्स प्रोडक्शन में बन रही ये फिल्म सनातन धर्म के ऐतिहासिक व्यापकता को प्रस्तुत करेगी।
मूवी टाइम सिनेमा – द हब मॉल गोरेगाँव मुम्बई में फिल्म का अनाउंसमेंट टीज़र का प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी योगेश्वरानंद जी , संदीप घुगे कमिटी मेंबर, दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्मसिटी) और अभिनेत्री किरन आर्यन उपस्थित थे।
फिल्म के लेखक/निर्देशक राजेश्वर पान्डेय राज ने बताया कि इस फिल्म को लिखने में लगभग 4 वर्ष का समय लगा, लेकिन जब ये फिल्म प्रमाण के साथ प्रकृति में सनातन की पौराणिक महत्ता को दर्शाएगी तो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य सभी देशों में भी सनातन धर्म की वेदान्त का संचार होगा।
फिल्म का प्री प्रोडक्शन अपने आखिरी चरण पर है और अब कलाकारों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। निर्देशक राजेश्वर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग भारत के लगभग सभी प्रदेशों के साथ-साथ इण्डोनेशिया, नेपाल, भूटान, मॉरिशियस और म्यांमार के चिन्हित जगहों पर की जाएगी।
फिल्म के प्रोजेक्ट हेड अखिलेश मिश्रा लगातार देश भर के महंतो, संतों और हिन्दू धार्मिक संस्थानों के संपर्क में हैं और कई प्रकार से उनके सानिध्य में फिल्म के लिए सामग्री एकत्र कर रहे हैं। वहीँ फिल्म के क्रिएटिव हेड सौरभ चौहान ने दावा किया है कि फिल्म स्तरीय तकनीकि के साथ बनाया जायेगा ताकि विश्वस्तर पर फिल्म को प्रस्तुत किया जा सके।
निर्देशक राजेश्वर का कहना है कि फिल्म के पूरा होने में समय तो लगेगा लेकिन जिस दिन ये फिल्म बनकर दर्शकों के सामने आएगा उस दिन लोग नए सिरे से सनातन के सामने नतमस्तक होकर इसको अंगीकार करेंगे।
फिल्म का प्रोडक्शन कार्य आनंद मोहन पाण्डेय, अफसर शेख, मनोज जायसवाल आदि देख रहे हैं, संगीत अर्जुन टंडन का है, सिनेमेटोग्राफर नवीन बी मिश्रा, वी एफ एक्स रौनक बिन्द्रा व अमन भकुनी और फिल्म मास्टर साहिल खान हैं.हिंदी फिल्म के फोटोग्राफी व पी. आर.ओ बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर रामा भट्ट के द्वारा किया जा रहा है ।

 

राजकीय इंटर कालेज मालदेवता में 24 अक्टूबर को होगा बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

सरकार आपके द्वार' की संकल्पना साकार करेंगे बहुउद्देशीय शिविर
देहरादून, जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में 24 अक्टूबर को रा.इ.का. मालदेवता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जा रहा है, इस आयोजित शिविर में रेखीय विभाग स्टॉल लगाकर जनमानस को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करेंगे।
वहीं शिविर में विधवा पेंशन, किसान पेंशन, वृद्धा पेंशन का निराकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड बनाए जायेंगे। कृषक अपकरण, स्वास्थ्य सम्बन्धित , बिजली, भूमि, वन, पानी, सिचाई से सम्बन्धित, तहसील विरासत हिस्सा प्रमाण, निवास, जाति प्रमाण पत्र आदि बनाए जाएंगे तथा अन्य कार्य /जन शिकायतो को निस्तारण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सभी रेखीय विभाग के संबंधित अधिकारी को अपने विभाग से संबंधित संचालित योजना से संबंधित सुविधा मुहैया कराने तथा पूरी जानकारी के साथ बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनमानस से संचालित विभिन्न सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने एवं अपनी समस्या का निराकरण करने हेतु आयोजित शिविर में प्रतिभाग करने की अपील की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments