Sunday, January 12, 2025
HomeNationalगजब की ताकत : 71 वर्षीय महिला उठाती है हाथी के बच्चे...

गजब की ताकत : 71 वर्षीय महिला उठाती है हाथी के बच्चे जितना वजन, अपने नाम दर्ज कर रखे हैं कई रिकॉर्ड

नई दिल्ली, बढ़ती उम्र के साथ शरीर में ताकत कम होने लगती है। बहुत सारे लोग बढ़ती उम्र के साथ वर्कआउट करना छोड़ देते है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक अमेरिका की 71 वर्षीय महिला के बारे में बताने जा रहे है जिनकी ताकत के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यह महिला जो इस समय अपनी फिटनेस के चलते सोशल साइट्स पर छाईं हुईं हैं।

71 साल की मैरी डफी इतनी फिट और चुस्त-दुरुस्त हैं कि अच्छे-अच्छे जवान लोगों को वेटलिफ्टिंग में आसानी से हरा देती हैं। मैरी इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियन बनने के साथ ही 30 स्टेट और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं। आपको बता दें कि अमेरिका के कनेक्टिकट में रहने वाली मैरी जब 59 साल की थीं तब उन्होंने अपना वेट कम करने के बारे में सोचा।

वहीँ वजन कम करते-करते उन्हें वेटलिफ्टिंग इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे करना शुरू कर दिया और आज तक वह यह करती हैं। मैरी कहती है कि, मैं 10 साल पहले जिम को लेकर गंभीर होना शुरू हुई थी क्योंकि मुझे लगा था कि मेरा काफी वजन बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि थोड़े से प्रयास से ही मुझे अच्छा रिजल्ट मिल रहा था। इन नतीजों ने मुझे प्रोत्साहित किया और मैं जिम को लेकर सीरियस हुई।

मैरी हफ्ते में करीब 20 घंटे वर्कआउट और वेटलिफ्टिंग करती हैं। मैरी का कहना है कि मैं जितनी ज्यादा कड़ी ट्रेनिंग करती हूं, उतना ही ज्यादा फ्रेश और स्ट्रांग महसूस करती हूं। आपको बता दें कि मैरी के नाम 250 एलबी वजन उठाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। जो चौकाने वाला है। यह वजन एक हाथी के छोटे बच्चे के बराबर है(साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments