Saturday, November 23, 2024
HomeTrending Nowसांसद मोबाईल स्‍वास्‍थ्‍य पैथोलॉजी लैब वैन सेवा को हरी झंड़ी दिखाकर राज्यसभा...

सांसद मोबाईल स्‍वास्‍थ्‍य पैथोलॉजी लैब वैन सेवा को हरी झंड़ी दिखाकर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया रवाना

“ओएनजीसी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सामाजिक कार्यो में लगातार सक्रियता से अपनी सहभागिता निभा रहा : सांसद नरेश बंसल”

देहरादून, सामाजिक सरोकार को लेकर ओएनजीसी ने स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में सहयोग के लिये अपना हाथ आगे बढ़ाया, जिसके तहत ओएनजीसी ने सीएसआर के माध्यम से स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन को सांसद मोबाईल स्वास्थ्य पैथालाॕजी लैब वैन स्‍वास्‍थ्‍य जांच के लिये प्रदान की, जो अनुसूचित जनजाति क्षेत्र चकराता के दुर्गम क्षेत्रों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य का अतिरिक्त लाभ देने के साथ साथ उनके ब्लड टेस्टिंग, ब्लड प्रेशर, शूगर आदि का परीक्षण भी करेगी |May be an image of 10 people, car and text
आज मंगलवार को एक सादे कार्यक्रम में ओएनजीसी तेल भवन स्थित गेस्ट हाउस से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल हरी झंडी दिखाकर सांसद मोबाईल स्‍वास्‍थ्‍य सेवा पैथालाॕजी लैब वैन को रवाना किया | इस मौके पर अपने संबोधन में सांसद नरेश बंसल ने कहा कि ओएनजीसी जहां सीएसआर के तहत राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सामाजिक कार्यो में लगातार सक्रियता से अपनी सहभागिता निभाता आ रहा हैं वहीं सबसे अधिक आयकर टैक्स देकर राज्य के विकास में अपनी सार्थक भूमिका निभा रहा है | सांसद द्वारा विवेकानंद फाउंडेशन संस्था को भविष्य में भी इस परियोजना के लिये सहयोग करने की बात कही |May be an image of 15 people, dais and text
कार्यक्रम में ओएनजीसी के महाप्रबंधक सीएसआर चंदन सुशील साजन द्वारा बताया गया कि ओएनजीसी सीएसआर के माध्यम से लगातार शैक्षिक संस्थाओं, नगर निगमों और क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं आर्थिक मदद करती आ रही है | उन्होंने इस परियोजना के सफल संचालन के लिए संस्था को शुभकामनाएं देते हुए ऐसी लाभकारी परियोजनाओं के लिए भविष्य में भी सहयोग की बात कही गई। संस्था के संरक्षक सचिन गुप्ता ने कहा कि संस्था इस परियोजना को और बड़े स्तर पर करने का प्रयास करेगी ताकि सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवा मिल सके | इस मौके पर ओएनजीसी के पूर्व समूह महाप्रबंधक रामराज द्विवेदी ने कहा कि संस्था दुर्गम क्षेत्र के लिए ऐसे कार्यों को निरंतर करती आ रही है, मैं संस्था को सांसद स्वास्थ्य मोबाइल पैथालाॕजी लैब वैन सेवा परियोजना की सफल संचालन की शुभकामनाएं देता हूं | सांसद मोबाईल वैन स्‍वास्‍थ्‍य सेवा परियोजना के वरिष्ठ सहयोगी सन डायग्नोस्टिक संस्था के साथ मिलकर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण सहयोग देने का सकारात्मक कार्य कर रही है ।
इस अवसर पर इंचार्ज सीएसआर चंदन एस साजन, महाप्रबंधक पवन सैनी, मुख्य प्रबंधक अवनीश यादव, प्रबंधक डी डी सिंह, इंचार्ज वित्त आर एस राठौर, शिशिर मिंज, इंचार्ज सुरक्षा बीडी भट्ट, पूर्व ओएनजीसीयन एल मोहन लखेड़ा, पार्षद नंदिनी शर्मा, मधु जैन, सागर चौधरी, संस्था के अध्यक्ष आयुष खोलिया, मनीष नेगी, प्रमोद थापा, सागर चौधरी, दयानंद जोशी, दिनेश डोभाल, डायग्नोस्टिक के डायरेक्टर मोहन सिंह एवं उनकी टीम मौजूद रही |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments