हरिद्वार 7 अगस्त (कुलभूषण) पद्मश्री पर्वतारोही संतोष यादव ने गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय पहुंच विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने अपनी ऐवरेस्ट पर्वतारोही यात्रा के स्मरण साझा करते हुए कुलपति से शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले समय में उनके अनुभवों का लाभ विश्वविद्यालय स्तर पर विश्वविद्यालय को छात्रों के लिए लिया जाएगा। उन्होने कहा कि दुनिया का हर एक पर्वतारोही एक बार माउंट एवरेस्ट के चोटी को छूना चाहता हैद्य वहीं भारत के हरियाणा से आने वाली संतोष यादव ने एक बार नहींए बल्कि दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर साबित कर दिया कि अगर इरादे पक्के हो और इच्छाशक्ति दृढ़ हो तो इस दुनिया में नामुमकिन कुछ भी नहीं हैद्य
संतोष यादव ने इस अवसर पर कहा कि गुरुकुल कांगड़ी में आकर उन्हें आत्मशांति का अनुभव हो रहा है। यह अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द महाराज द्वारा स्थापित भारतीय संस्कृति व संस्कारों से ओत.प्रोत विश्वविद्यालय है। उन्होंने कहा कि वह इस विश्वविद्यालय से प्रभावित होकर अपने बच्चे को भारतीय संस्कृति व संस्कारों को पल्लवित करने के लिए प्रवेश दिला शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजेगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा0 सुनील कुमारए प्रो0 आर0सी0 दुबेए प्रो0 सत्येन्द्र राजपूतए डा0 पंकज कौशिक इत्यादि ने संतोष यादव का अभिनन्दन किया।
Recent Comments