Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandपतंजलि आयुर्वेद, भरुआ सोल्यूशन तथा पंजाब नेशनल बैंक के मध्य एम.ओ.यू. पर...

पतंजलि आयुर्वेद, भरुआ सोल्यूशन तथा पंजाब नेशनल बैंक के मध्य एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर

हरिद्वार (कुलभूषण )। पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के नेतृत्व में पतंजलि आयुर्वेद लि., भरुआ सोल्यूशन्स प्रा. लि. तथा पंजाब नेशनल के मध्य एक त्रिपक्षीय अहम बैठक पी.एन.बी. मण्डल कार्यालय, सैक्टर-4, रानीपुर, हरिद्वार में सम्पन्न हुई जिसमें मैसर्स भरुआ सलूशन से श्री गगन कुमार, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की ओर से श्री वाई. डी. आर्य और पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से प्रधान कार्यालय के एम.एस.एम.ई. विभाग के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार गुप्ता जी द्वारा त्रिपक्षीय समझौते (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किया गया। इससे पहले पूज्य आचार्य जी ने पंजाब नेशनल बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने एम.ओ.यू. पर विस्तार पूर्वक बताया कि पंजाब नेशनल बैंक ने पतंजलि के लिए एक विशेष योजना तैयार की है जिसके अन्तर्गत पतंजलि के डिस्ट्रीब्यूटर्स, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर्स, पतंजलि चिकित्सालय, सी. एण्ड एफ. आदि सभी एक्सक्लूसिव स्टोर्स को निम्न ब्याज दर पर 10 लाख से 5 करोड़ तक का ऋण आसानी से सुलभ होगा। उन्होंने कहा कि इस समझौते से देश के 10,000 से ज्यादा खुदरा व्यापारियों को ऋण की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे नए रोजगार का सृजन होगा और साथ ही पी.एन.बी. के साथ बड़े ग्राहक भी जुड़ेंगे जिसका आर्थिक लाभ बैंक को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इस समस्त योजना में आई.टी. कम्पनी भरुआ सॉल्यूशन्स प्रा. लि. के बी-बैंक की अहम भूमिका रहेगी। कम्पनी के बी-बैंक के माध्यम से बैंक को ऋण लेने वाले व्यक्ति की अहम जानकारी तुरन्त रीयल टाईम में आसानी से उपलब्ध हो जायेंगी जिससे बैंक तथा ऋण लेने वाले व्यक्ति दोनों का समय बचेगा और बैंक का एन.पी.ए. भी कम होगा। भरुआ सॉल्यूशन्स के सॉफ्रटवेयर की सहायता से ऋण लेने वाले व्यक्ति पर नियंत्रण व निगरानी रखी जायेगी।

पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार गुप्ता जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब नेशनल बैंक पतंजलि के साथ मिलकर देश में नए रोजगार उत्पन्न करने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेगा।
बैठक में भरुआ सोल्यूशन्स प्रा. लि. से श्री अंशुमन राजशिव, श्री कविंदर सिंह, श्रीमति रिचा रानी भगत, श्रीमति मीनाक्षी राजपाल मेहता, श्री अमरेश कुमार सेमवाल, श्री ऋषि कुमार तथा श्री गगन कुमार, पतंजलि आयुर्वेद लि. से श्री वॉय.डी. आर्य, श्री अंकुर गुप्ता, श्री एस.पी. गोयत, श्रीमति अनीता नैयर आदि उपस्थित रहे। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से देहरादून अंचल प्रमुख श्री आर.डी. सेवक, उप अंचल प्रमुख श्री डी.एस. भंडारी, हरिद्वार मंडल के मंडल प्रमुख श्री सुनील कुमार सखूजा, अग्रणी जिला प्रबंधक हरिद्वार श्री संजय संत, एम.सी.सी. प्रमुख श्री रमेश कुमार, रैम प्रमुख श्री अमित कुमार, मुख्य प्रबंधक श्री एच.के. जोशी, मुख्य प्रबंधक श्री विकल वर्मा एवं मुख्य प्रबंधक श्री तरुण आर्य उपस्थित रहे।
पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने बैंक कार्यालय परिसर में पौधा भी रोपित किया।
कार्यक्रम के अंत में पंजाब नेशनल बैंक के देहरादून अंचल प्रमुख श्री आर.डी. सेवक ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के विगत वर्षों में किए गए कार्य की सराहना की: उपाध्यक्ष

हरिद्वार (कुलभूषण )। हरिद्वार से डॉ विशाल गर्ग को उत्तराखंड मुक्केबाजी संघ में उपाध्यक्ष चुने जाने पर शहर के गणमान्य और सम्मानित सज्जनों ने बधाई दी और पुष्पगुच्छ देकर हरिद्वार की उपस्थिति को उत्तराखंड मुक्केबाजी संघ में दर्ज कराने के लिए बधाई दी। डॉ विशाल गर्ग के खेलों के प्रति समर्पण भावना की प्रशंसनीय भूमिका को सराहा। इस मौके पर हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के सचिव नवीन चौहान को भी बधाई दी। डॉ विशाल गर्ग ने बताया कि कल 7 दिसंबर को जॉली ग्रांट के एक होटल में हुए चुनाव प्रक्रिया में विभिन्न जनपदों के आए प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से उन्हें उत्तराखंड मुख्य बाजी संघ का उपाध्यक्ष मनोनीत किया और हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के विगत वर्षों में किए गए कार्य की सराहना की।

विगत 6 वर्षों में हरिद्वार मुक्केबाजी संघ ने 2016 एक राष्ट्रीय महिला प्रतियोगिता कराके हरिद्वार में मुक्केबाजी प्रतियोगिताओ का शुभारंभ किया था। उसके बाद हरिद्वार मुक्केबाजी संघ ने विभिन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हरिद्वार में आयोजित की है तथा विभिन्न बालक-बालिकाओं के ट्रेनिंग कैंप भी संघ के द्वारा पर आयोजित कर हरिद्वार में मुक्केबाजी हो बढ़ाने का अति महत्वपूर्ण कार्य किया है। डॉ विशाल गर्ग ने बताया कि 2016 से पहले हरिद्वार में मुक्केबाजी खेल का नाम भी नहीं था परंतु जब से वह हरिद्वार मुक्केबाजी संघ में अध्यक्ष बने हैं तब से हरिद्वार के खिलाड़ियों में मुक्केबाज बनने की चाहा भी बढ़ रही है। और विगत वर्षों से हर वर्ष प्रतिभागियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है डॉ विशाल ने बताया की अभी संपन्न हुए खेल महाकुंभ के अंतर्गत जिला प्रतियोगिता में 65 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया और यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है।
मेरा मानना है कि सभी बालक बालिकाओं को एक बार मुक्केबाजी में जरूर आना चाहिए इससे आत्मविश्वास और आत्मरक्षा में वृद्धि होती है और आप एक खिलाड़ी बनने की प्रेरणा मिलती है डॉ विशाल ने बताया कि जरूर नहीं आपका बालक राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बने। अपने बालक को खेलने के लिए आगे लाएं जिससे वह चाहे जिला स्तर पर प्रतिभाग करें परंतु खेलने की भावना विकसित करें। आजकल हमारे शिक्षा में मानसिक विकास पर ही जोर दिया जाता है परंतु बच्चों का चहुमुखी विकास खेलों के द्वारा ही होता है। खेलों के द्वारा ही बच्चों की शारीरिक क्षमता का विकास होता है।
हमारा लक्ष्य है की हरिद्वार के ज्यादा से ज्यादा बालक मुक्केबाजी खेल में आए और अपने को खिलाड़ी बनाने का प्रयत्न करें। इसी लक्ष्य को संघ के द्वारा आगे बढ़ाते हुए जनवरी माह में एक मुक्केबाजी में पहली बार इनामी प्रतियोगिता हरिद्वार में उत्तराखंड मुक्केबाजी संघ के माननीय अध्यक्ष महोदय श्री अजय सिंह जी ने की है जिससे कि बच्चों ने खेल मुक्केबाजी खेल के प्रति और रुझान बढ़े तथा ज्यादा से ज्यादा बालिकाएं इस खेल में आगे आकर हरिद्वार जिले का नाम और उत्तराखंड का नाम रोशन करें तथा हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के सचिव नवीन चौहान ने कहा की विगत वर्षों में हरिद्वार के बालक बालिका अब मुक्केबाजी खेल में अपना कर हरिद्वार का पर दिन प्रतिनिधित्व उत्तराखंड राज्य की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर कर रहे हैं। आने वाले समय में हरिद्वार में भी कुशल और सक्षम मुक्केबाज निकलकर भारतवर्ष में हरिद्वार जिले का नाम रोशन करेंगे। डॉ विशाल गर्ग और सचिव नवीन चौहान को बधाई देने के लिए विभिन्न संस्थाओं से माननीय सज्जनों ने आकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अपना तन-मन-धन से जिला मुक्केबाज़ी संघ को साथ रहने का भरोसा दिया। इस मौके पर संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य नरेंद्र सिंह, कर्नल शर्मा ,डॉ पवन सिंह, डॉ अरविंद पवार, राहुल बैंसला, सुधीर जोशी,मयंक शर्मा, राजेंदर भारद्वाज, सुखबीर सिंह, आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments