Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowदेव संस्कृति विश्वविद्यालय व सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के बीच हुआ एमओयू

देव संस्कृति विश्वविद्यालय व सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के बीच हुआ एमओयू

हरिद्वार 30 जून (कुलभूषण)  देव संस्कृति विश्वविद्यालय और सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के बीच एमओयू किया गया जिसके तहत सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड और देव संस्कृति विश्वविद्यालय आपस में एक दूसरे का सहयोग करेंगे और दोनों के बीच भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे।

इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या ने कहा कि हरिद्वार का सिडकुल जहां लोगों को रोजगार प्रदान करता है  यहां के उद्यमी आज देव संस्कृति विश्वविद्यालय के साथ एमओयू करके सिडकुल की शान में और अधिक वृद्धि कर रहे हैं जिससे अब सिडकुल उद्योग नगरी के साथ.साथ सिद्ध कुल भी हो गया है उन्होंने उम्मीद जताई कि यह संस्था भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान करेंगे।

सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने कहा कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय के साथ एमओयू साइन करके   एसोसिएशन   ने भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है जिसका लाभ दोनों संस्थाओं को होगा एमओयू में देव संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या और सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से संस्था के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग महामंत्री राज अरोड़ा और जगदीश लाल पाहवा ने साइन किए एमओयू की कार्रवाई देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुई   ।
इस अवसर पर उत्तराखंड सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अश्वनी खुराना  डॉक्टर महेन्द्र आहुजा  ममता सेंगर  एस पी एस गोतम  अंशिका शर्मा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments