Saturday, January 18, 2025
HomeStatesUttarakhandअनामिका हर्बल व गुरूकुल कांगडी के बीच हुआ एम ओ यू

अनामिका हर्बल व गुरूकुल कांगडी के बीच हुआ एम ओ यू

हरिद्वार 11 अक्टूबर (कुलभूषण)  गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय व अनामिका हर्बल मिलकर वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में वनस्पति के माध्यम से रोगों के निवारण हेतु वनस्पतियों की उपयोगिता पर शोध कार्य करेंगे। इस सम्बन्ध में कुलपति कार्यालय में विश्वविद्यालय व अनामिका हर्बल के बीच हुए एम0ओ0यू0 पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री व अनामिका हर्बल के डायरेक्टर डा0 विजय गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि निश्चय ही इस अनुबंध के माध्यम से जहां विश्वविद्यालय के छात्रों को शोध के क्षेत्र में और अधिक बेहतर अवसर उपलब्ध होंगेए जिसके चलते शोध से निकलने वाले परिणामों का अधिक से अधिक लाभ आम जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपलब्ध हो पाएगा।
कुलसचिव डा0 सुनील कुमार ने कहा कि हमारे यहां वनस्पति के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है वर्तमान में जरूरत इस बात की है कि इन पर शोध कार्य कर इनका उपयोग मानव जीवन की रक्षा के लिए किया जा सके। विश्वविद्यालय द्वारा किया गया यह एम0ओ0यू0 वनस्पति औषधीय के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। अनामिका हर्बल के डायरेक्टर डा0 विजय गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में गुरुकुल कांगड़ी के साथ मिलकर वनस्पतिय औषधियों के क्षेत्र में जहां व्यापक शोध किया जा सकेगाए वहीं इसका लाभ दोनों संस्थाओं में कार्य करने वाले शोध वैज्ञानिकों व छात्रों तथा अनामिका हर्बल के वैज्ञानिकों को परस्पर मिलेगा।
वनस्पति एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो0 नवनीत ने विभाग में चल रहे शोध कार्यो के बारे मे विस्तार से अवगत कराते हुए कहा कि विश्वविद्यालय व अनामिका हर्बल मिलकर वनस्पतिय औषधियों के क्षेत्र में कार्य करेंगेए जिससे जहां विश्वविद्यालय के शोध छात्रों को तकनीकी ज्ञान सहजता से उपलब्ध होगा वहीं अनामिका हर्बल के तकनीकी लोगों को विश्वविद्यालय के अत्याधुनिक संसाधनों का लाभ उपलब्ध होगा।
डीन रिसर्च प्रो0 आर0सी0 दुबे परीक्षा नियंत्रक प्रो0 वी0के0 सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर प्रो मुकेश शर्मा डा कार्तिकेय गुप्ताए डा  संदीपए डा0 विनीत विश्नोई डा चिरंजीव बेनर्जी  उपस्थित रहे।

 

जीवन में अज्ञान रूपी अंधकार को हटाने वाला गुरु होता है

हरिद्वार 11 अक्टूबर (कुलभूषण) भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखाए हरिद्वार  द्वारा गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम विज़डम ग्लोबल स्कूलए हरिद्वार में किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत वक्तव्य प्राचार्य संजय देवांगन ने दिया। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए पंचपूरी शाखा के अध्यक्ष डॉ उधम सिंह ने कहा कि जीवन में अज्ञानरूपी अंधकार को हटाकर ज्ञानरूपी प्रकाश करने वाला गुरु ही होता है इस अवसर पर उन्होने कहा कि हमें अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की तरफ अध्यापक ही ले जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को गुरु का आदरए मानए सत्कार करने के लिए प्रेरणा दी। कार्यक्रम में अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए स्कूल के निदेशक यू सी जैन ने  कहा कि हमारा उद्देश्य स्टूडेंट और टीचर के रिश्ते को मजबूत करना है। उन्होने कहा कि विद्यार्थी कच्ची मिट्टी के समान हैं और हम उन्हें अच्छी शिक्षा और विचारधारा से संपन्न बनाकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देनी है।


इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के सचिव हेमंत नेगी ने बताया कि भारत विकास परिषद गुरु शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद शिक्षा के अलावा सामाजिक सेवा और पर्यावरण के क्षेत्र में भी काम कर रहा है। भारत विकास परिषद एकल और समूह का गान प्रतियोगिता कराकर बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को भी निकालने का काम कर रहा है।

इस कार्यक्रम में छात्र वर्ग में आदित्य अरोड़ा किर्ति शर्मा अक्षत जैन एवं प्राध्यापक वर्ग में प्राचार्य  संजय देवांगनए श्वेता कोचर रिचा त्रिखा गुप्ता देबोश्री बेनर्जी एवं डॉ अल्का देवी को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर  महिला संयोजिका रेखा नेगी विज़डम ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर सोनल जैन प्राध्यापक एवं छात्र आदि उपस्थित रहेद्य कार्यक्रम का संचालन ने ऋचा गुप्ता ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments