Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandनिशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

हरिद्वार(कुलभूषण शर्मा)। द हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत एवं आध्यात्मिक गुरु भोले महाराज के सानिध्य में ऋपिकुल कालेज मैदान में सम्पन्न हुए दो दिवसीय जनकल्याण समारोह में देश-विदेश से श्रद्धालु-भक्तों का सैलाब उमड़ पडा। समारोह का आयोजन हंस ज्योति-ए यूनिट आफ हंस कल्चरल सेंटर, दिल्ली ने किया।
इस मौके पर हंस ज्योति द्वारा 15 नवम्बर से 17 नवम्बर तक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 3700 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर दवाइयां प्राप्त कीं।

द हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत डा. माता मंगला ने समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष प्रवचन करते हुए कहा कि हरिद्वार देश-विदेश के करोड़ों लोगों की श्रद्धा और आस्था का केंद्र है, यहीं से चारधाम यात्रा की शुरुआत होती है। यहां पर अविरल रूप से बहने वाली पतित पावनी मां गंगा केवल एक नदी ही नहीं बल्कि स्वर्ग की धारा थी, जिसे राजा भगीरथ कठोर तपस्या करके धरती पर लाये। आज वही मोक्षदायिनी गंगा मां हमारे पापों को धोने के साथ-साथ हमारे खेतों को भी हरा-भरा कर रही है।

डा. माता मंगला ने कहा कि हमारे सभी संत-महापुरुष जैसे भगवान राम, भगवान कृष्ण, भगवान बुद्ध, गुरु नानक, हंस महाराज, रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, श्री दयानंद सरस्वती, मीराबाई, माता राजेश्वरी देवी तथा छत्रपति शिवाजी आदि आध्यात्मिक थे, इसलिए आज भी उनकी पूजा होती है। उन्होंने कहा कि अध्यात्म ज्ञान सभी धर्मशास्त्रों का मूल है। अध्यात्म ज्ञान के प्रचार से ही देश की सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज हमारा युवा वर्ग नशाखोरी की ओर बढ़ रहा है जो गंभीर चिंता का विषय है। आज युवा पीढी को अध्यात्म से जोड़कर संस्कारित करना होगा उन्होंने-बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर भी जोर दिया।

डा. माता मंगला ने कहा कि योगीराज हंस जी महाराज अध्यात्मज्ञानी होने के साथ-साथ समाज सेवी भी थे जिन्होंने अनेक जनकल्याण के काम किये। आज द हंस फाउंडेशन द्वारा हंस जी महाराज के नाम से देश के सभी राज्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, जैविक खेती, शुद्ध पेयजल, पर्यावरण संरक्षण तथा हंस गौशाला आदि जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। बहादराबाद हरिद्वार में आंखों के बहुत बड़े अस्पताल हंस आई केयर तथा सतपुली गढवाल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल
का संचालन किया जा रहा है जिससे हजारों गरीब एव जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।

जनकल्याण समारोह में देश के विभिन्न तीर्थों से आये संत-महात्माओं ने भी सत्संग विचारों से श्रद्धालु-भक्तों को लाभान्वित किया।

 

150वाँ आर्य समाज का त्रिद्विवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

आर्य समाज बीएचईएल हरिद्वार का 60वाँ वार्षिक उत्सव एवं 150वाँ आर्य समाज का त्रिद्विवसीय  स्थापना दिवस कार्यक्रम हुआ सम्पन्न... - shouryagatha

हरिद्वार(कुलभूषण शर्मा)। आर्य समाज बी.एच.ई.एल. हरिद्वार का 60वाँ वार्षिक उत्सव एवं 150वाँ आर्य समाज का त्रिद्विवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें यज्ञ ब्रह्मा आचार्य योगेष शास्त्री वैदिक विद्वान डॉ. महावाीर अग्रवाल के शुभ-आशीर्वचन रहें। तीनो दिन के कार्यक्रम में भजनोंपदेषक संगीतरत्न कुलदीप भास्कर (करनाल) द्वारा अपने वैदिक भजनों से सबको संगीतमय बनाया एवं भजनों के माध्यम से ही वैदिक धर्म का प्रचार-प्रसार किया। यज्ञ कार्यक्रम में वेदवाठी डॉ. संध्या द्वारा वेद मंत्रो का उच्चारण एवं वैदिक भजन-गायन से उपस्थित लोगों को संदेश दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन संरक्षक ओ.पी. बत्रा द्वारा किया गया। आर्य समाज बी.एच.ई.एल. के मंत्री राकेश गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष राजवीर सिंह द्वारा सभी सदस्यों के सहयोग से इस त्रिदिवसीय वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को आयोजित किया। व्यवस्था में विशेष सहयोग के लिए नवीन कुमार, देवेन्द्र कुमार चौहान, मंयक कुमार, जितेन्द्र कुमार, सतीष कुमार, लवलेश पाण्डेय, मनोज कुमार, अमरनाथ सैनी एवं आर्य समाज भेल के समस्त सेवक परिवारो को धन्यवाद ज्ञापित किया।

आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखण्ड के प्रधान देवेन्द्र प्रसाद यादव मुख्य अतिथि एवं राकेश माणिकटाला (जी.एम. भेल नोएडा) विशिष्ट अतिथि यजमान रहे। हरिद्वार जिला सभा के प्रधान डॉ. श्याम सिंह एवं प्रान्तीय सभा के महामंत्री चन्द्र प्रकाश कार्यक्रम में सम्मिलित रहे । आर्य समाज दिल्ली, कोटद्वार, ज्वालापुर एवं हरिद्वार जिला की अन्य आर्य समाजों से वरिष्ठ आर्य बन्धु कार्यक्रम में पहुचे। नगर के अन्य संस्थाओ के वरिष्ठ महानुभाव अतिथि एवं जाने माने समाज-सेवी जगदीश लाल पाहवा उपस्थित एवं उदार मन से आर्य समाज बी.एच.ई.एल. की सराहनीय गतविधियों को प्रशंसा की एवं अपना सहयोग दिया। गुरूकुल कागड़ी विष्वविद्यालय के आचार्य विद्वान भी कार्यक्रम में शामिल रहें। कार्यक्रम में गत् 2 वर्ष के कार्यकाल में आर्य समाज बी.एच.ई.एल. के 18 नये सदस्य बने आर्य बन्धुओं को सपरिवार सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के तीनो दिनों की व्यवस्था में गिरधारी लाल चंदवानी परिवार का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments