Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Now1500 मीटर की दौड़ में मोहित जोशी प्रथम, दीपेश दानू द्वितीय व...

1500 मीटर की दौड़ में मोहित जोशी प्रथम, दीपेश दानू द्वितीय व गौरव देवलाल तृतीय

पिथौरागढ़- सामाजिक कार्यकर्त्ता जुगल किशोर पाण्डे कि पहल पर भर्ती के लिये तैयारी कर रहे युवाओं के उत्साहवर्धन के लिये 1500 मीटर की दौड़ आयोजित की गई। देव सिंह मैदान में आयोजित 1500 मीटर की दौड़ में मोहित जोशी प्रथम, दीपेश दानू द्वितीय व गौरव देवलाल तृतीय रहे। विजयी रहे धावको को मानस एकेडमी के प्रबन्धक डॉ. अशोक पंत ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

डॉ. पंत ने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि मेहनत व लगन से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है हमारी ऊर्जा व उत्साह हमें जीवन में आने बड़ने की प्ररेणा देता है। प्रशिक्षक राजेन्द्र देवलाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पंकज देवलाल, मानस एकेडमी के एडम आफीसर गजेन्द्र बोरा, हिमांशु सामंत रवि देवलाल, शुभम तिवारी, निखिल नरकोटी हिमांशु बिष्ट, कनिष्का महर, निकिता बम, ज्योति शर्मा ज्योति कार्की, माही मखौलिया गीता आर्या विजय चंद विवेक बम, अनुरांग बसेड़ा राजूधामी, ध्रुव महर भूपेन्द बिष्ट दीपक लोहनी, गुंजन जोशी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments