नैनीताल दुग्ध संघ सामान्य निकाय अधिवेशन में 247 करोड़ का बजट हुआ पारित
लालकुआं, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का 74वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन आयोजित किया गया, अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 246 करोड़ 94 लाख रूपये का बजट पारित किया गया ।
इस दौरान अधिवेशन को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा नैनीताल जनपद में दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किये जा रहे हैं जिसमें शीघ्र ही लालकुआं में एक लाख लीटर दैनिक क्षमता का आधुनिक डेयरी प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पशुपालकों को उनके दुधारू पशुओं की स्वास्थ्य संबंधी उचित रखरखाव हेतु घर पर ही ईलाज किए जाने के उद्देश्य से प्रथम चरण में तीन विकास खंडों मे 3 एम्बुलेंसो का संचालन किया जा चुका है शीघ्र ही अन्य विकास खंडों में भी एम्बुलेंस का संचालन किया जाएगा। इस मौके पर नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि सामान्य निकाय अधिवेशन पर्वतीय क्षेत्र में दुग्ध व्यवसाय को और अधिक सशक्त किये जाने के उद्देश्य से एक नई पहल की शुरुआत की गयी है, जिसके भविष्य में बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे। प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के दिशा निर्देश पर एक वर्ष में दुग्ध दरो में 8 रुपये की वृद्धि की गई है और दुग्ध मंत्री के निर्देश पर ही आगामी 25 अगस्त से दुग्ध उत्पादकों के दूध दरों में एक रुपए की वृद्धि की जाएगी जिसके लिए उन्होंने दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया। सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह द्वारा अधिवेशन में दुग्ध संघ की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान अधिवेशन में दुग्ध उत्पादक सदस्यों द्वारा विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किये गये। अधिवेशन में कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।
Recent Comments