Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 854 पदों पर...

खास खबर : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 854 पदों पर भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषित

देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 854 पदों के लिए 2 दिन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इन पदों के लिए 4 दिसंबर शनिवार और 5 दिसंबर रविवार को भर्ती परीक्षा आयोजित होगी।4 दिसंबर शनिवार को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक पाली में और 5 दिसंबर रविवार को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे के बीच प्रथम पाली और दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच द्वितीय पाली में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

अभ्यर्थियों के परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र शीघ्र जारी किए जाएंगे। वहीं परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और पाली व अन्य दिशा-निर्देश अभ्यर्थियों के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए 854 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन नवंबर में जारी किया था। जिसके लिए 10 नवंबर से 8 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। लेकिन आवेदनों की संख्या देख आयोग के होश उड़ गए थे। आपको बता दें कि इससे पहले फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में 1 लाख 56 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

इन पदों पर मांगे गये हैं आवेदन:

समाज कल्याण विभाग में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 35 पद,
हॉस्टल सुपरीटेंडेंट के 3 पद,
राज्य निर्वाचन आयोग के अंतर्गत सहायक समीक्षा 01 पद,
अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी 01 पद,
सहायक चकबंदी अधिकारी के 04 पद,
सूचना विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 09 पद,
पंचायत राज विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी के 292 पद,
महिला सशक्तिकरण विभाग में सुपरवाइजर के 34 पद,
जनजाति विभाग में मैट्रिक केयर हॉस्टल इंचार्ज के 16 पद,
यूटीडीबी में असिस्टेंट रिसेप्शनिस्ट के 06 पद,
ग्राम विकास अधिकारी के 381 पद।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments