Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowरामचरितमानस का अपमान, किसी खलनायक की टिप्पणी को आधार बनाना यह भीम...

रामचरितमानस का अपमान, किसी खलनायक की टिप्पणी को आधार बनाना यह भीम आर्मी का एजेंडा है : आलोक

(दीपिका गौड़)

देहरादून, विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता के महानायक भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहा है, इस अवसर पर केंद्रीय कार्यालय विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक जी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि संविधान ही आज का शास्त्र व समिति है वहीं उन्होंने कहा की आरक्षण की चोरी धर्मांतरित लोगों के लिए हम नहीं होने देंगे आलोक जी ने कहा कि रामचरितमानस का अपमान किसी खलनायक की टिप्पणी को आधार बनाना यह भीम आर्मी का एजेंडा है प्रभु श्रीराम ने तो जाति में छोटे बड़े का निषेध किया है।

केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक जी ने कहा कि सामाजिक भेदभाव छोड़कर शैक्षणिक कौशल एवं स्वास्थ्य, व्यापार, उद्योग मैं भी अनुसूचित समाज को कारोबार के लिए बढ़ावा देना होगा उन्होंने लव जिहाद, धर्मांतरण को रोकने को लेकर भी कहा कि इसकी घर वापसी तेज करनी होगी, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य विश्व का आध्यात्मिक गुरु है | आलोक जी ने धामी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू करके उत्तराखंड को देश का पहला राज्य बनाने का सपना जो देखा है निश्चित ही वह पूरा होगा।

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक 15 व 16 अप्रैल को होगी

देहरादून, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केंद्रीय कार्यसमिति बैठक का आयोजन को लेकर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता की । मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री यज्ञवलव्य ने बताया कि 15 और 16 अप्रैल को दून विश्वविद्यालय में केंद्रीय कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें 150 से अधिक सदस्य शामिल होंगे।
इस बैठक में छात्रों के भविष्य को लेकर चर्चा की जायेगी साथ परीक्षाओं को लेकर उनके मन में जो शंका है उस पर भी चर्चा होगी, उन्होंने कहा कि होनहार छात्र सुसाइड करने का रास्ता अपना रहे हैं इस विषय पर भी चर्चा की जायेगी और केंद्र और राज्य सरकार के सामने बातें रखी जाएंगी। जिसमें अपनी परेशानियों का हल न ढूंढने पर छात्रों का सुसाइड रेट काफी बढ़ता नजर आता है। क्या छात्रों का परीक्षा मात्र में पास होना ही रह गया है, साथ ही उन्होंने बताया कि भारत का इतिहास दिल्ली सल्तनत का इतिहास मात्र नहीं है। भारत का असल और वास्तविक इतिहास पाठ्यक्रम में सम्मिलित होना चाहिए। यदि सरकार ठोस कदम उठाए तो छात्रों के मन में कोई भी चिंताजनक सवाल उत्पन्न नहीं होंगे और देश का भविष्य बचाया जा सकता है।

 

संगीन अपराधों की बढ़ोतरी को रोकने में पुलिस प्रशासन नाकाम, पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), क्षेत्र में संगीन अपराधों की बढ़ोतरी को रोकने में नाकाम पुलिस प्रशासन के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है। साथ ही उन्होंने समाज को आइना दिखाने का प्रयास भी किया। कहा कि हर अपराध की जननी नशा है, जिसे रोकने के पुलिस के साथ समाज को भी आगे आना होगा।
शांतिप्रिय इस क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसे रोकने में पुलिस अभी तक नाकाम सिद्ध हुई है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज पुलिस महानिदेशक को ईमेल से पत्र भेजकर लचर कानून व्यवस्था का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि यहां थाने में सृजित पदों के सापेक्ष पुलिस कर्मियों तथा अधिकारियों की तैनाती नहीं हुई है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी इस थाने में महिला पुलिस उप निरीक्षक की तैनाती नहीं की गई है। जिले के पुलिस अफसरों की उदासीनता के कारण यहां कभी भी इस थाने में पुलिस का स्टाफ पर्याप्त नहीं रहा।
उन्होंने कहा कि हर साल नैनीताल तथा मसूरी की तर्ज पर पर्यटन पुलिस की मांग की जाती है, लेकिन वह पूरी नहीं हो पाई।
उन्होंने कहा कि यहां चीता पुलिस के पास बाइक तक नहीं है। वाहन के नाम पर एक खटारा जींप है। उन्होंने कहा कि जिले के पुलिस अफसरों की इन गंभीर लापरवाहियों के कारण यहां लूटपाट तथा हत्या जैसी गंभीर घटनाएं हो रही है।
उन्होंने कहा कि बाजार में सामान्य दुकानों तथा होटलों में पुलिस तथा आबकारी विभाग की शह पर शराब तथा चरस अवैध रूप से बिक रही है।
अपराधिक घटनाओं के लिए उपजे अवोध बच्चों के चाकू गैंग को कुछ नेताओं का वरदहस्त है, जो उन्हें पुलिस थाने से बचाते हुए छुड़ा कर लाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस तरह के नेताओं के नाम सार्वजनिक कर बताना चाहिए कि अपराध का संरक्षण कौन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि चाकू गैंग के बच्चों को चिन्हित कर उनका गोपनीयता के साथ काउंसिलिंग कर उन्हें सभ्यता के मार्ग पर पुलिस द्वारा ले जाना चाहिए।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने कहा कि क्षेत्र में शराब, चरस सहित अन्य नशों का बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं साहित्यिक समाज को सभी प्रकार के आयोजनों को नशामुक्त रखने के लिए आगे आना पड़ेगा।
उन्होंने कहा अवैध रूप से चल रहे पुल हाऊसों को तत्काल प्रभाव से बंद करना चाहिए। इन जगहों पर बच्चों को नशा के आदी तथा आपराधिक बनाने की कथित पाठशाला जैसी
उन्होंने कहा कि 72 घंटों के भीतर पुलिस ने शराब सहित समस्त नशें पर प्रहार नहीं किया तो उन्हें पुलिस के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस को किसी के भी दबाव में कार्य नहीं करना चाहिए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास तेज करना चाहिए।

 

बाबासाहब के बनाए संविधान का लाभ जनता तक पहुँचाएगी आम आदमी पार्टी

राजनीतिक गलियारों में संविधान से हो रही छेड़छाड़ पर अंकुश लगाएगी आप : एस. एस. कलेर

देहरादून, आम आदमी पार्टी उत्तराखंड अम्बेडकर पार्क में संविधान रचयिता, भारत रत्न, बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती के पावन अवसर पर उनकी प्रतिमा पर “सामुहिक माल्यार्पण” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के सैकड़ो पदाधिकारियों सहित समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। माल्यार्पण कार्यक्रम में उपस्थित आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने अपने संबोधन में बताया कि बाबासाहब द्वारा बनाया गया भारतीय संविधान दुनिया का सबसे खुबसूरत संविधान है, इसी संविधान की आधारशिला पर चलता है सम्पूर्ण भारत।
वर्तमान दौर के राजनैतिक गलियारों में भारतीय संविधान की मर्यादा को ताक पर रखा जा रहा है, सत्तापक्ष लगातार असंवैधानिक कृत्यों से भारत की एकता व अखंडता को कुचलने के साथ साथ हमारी राष्ट्रीय धरोहरों की नीलामी कर रहा है, आज कानून को ताक पर रखकर चंद पूँजीपतियों को लाभ पहुँचाया जा रहा है और जनता को संवैधानिक रूप से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओ तक से वंचित किया जा रहा है । आम आदमी पार्टी लगातार भारतीय संविधान से हो रही छेडछाड का विरोध कर रही है, और दुनियाभर में विख्यात इस खुबसूरत संविधान के दंभ पर दिल्ली व पंजाब की जनता को वो तमाम सुख सुविधाओ का लाभ उठाने का मौका देती है जिसकी परिकल्पना करके बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जी ने इस संविधान की रचना की थी,
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी दिल्ली-पंजाब की जनता को मिलने वाली सुविधाओं का प्रचार-प्रसार करेगी और अगली बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाकर उत्तराखंड की जनता के जीवन में खुशहाली लाएगी।

आज के सामुहिक माल्यार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशाल चौधरी प्रदेश सचिव अनुशासन समिति, डॉ• अंसारी पूर्व उपाध्यक्ष, शरद जैन जिला महासचिव, सुधीर पंत जिला सोशल मीडिया प्रभारी, राजू मौर्य प्रदेश प्रवक्ता, दीपक पाण्डे पूर्व प्रदेश प्रवक्ता, प्रशांत राय, विरेन्द्र सिंह जिला अध्यक्ष, श्यामबाबू पाण्डे, मुकुल बिडला, हरीसिमरन सिंह, आरती राणा, उपमा अग्रवाल, राजवीर सिंह, जितेंद्र पंत, कुलदीप सहदेव, एडवोकेट आशा राजवंशी, अर्शी, साजिदा, फरीदा, खातून, सहदेव, उषा शर्मा, जसवीर सिंह, हिमांशु पुंडीर, राजेश कुमार, विजय पाठक वीरेंद्र सिंह, रोशनी रावत, राजीव तोमर, दीपक पांडे, चांद सिंह, लोकेश बहुगुणा, संदीप हैरिस, नरेश कुमार, डॉक्टर जाति राम, खलील राणा, दिलशाद, अमरीश गिरी, मोती, जसवीर सिंह, ए एस रावत, डॉक्टर पास्टर, रवि कुमार, फिरोज अंसारी, प्रवीण कुमार, सिंह मोहम्मद, शमशाद आलम, मोहम्मद इरफान, मानिक गिरी, रणधीर सिंह, संजीव शर्मा,अजय भर्ती, मनोज कुमार, नव बंसल, गुरनैन सिंह रनहोत्रा, सोनम, विनीत, प्रवेश आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments