Friday, November 15, 2024
HomeTrending Nowभारत-नेपाल बॉर्डर में 40 जिंदा कारतूस के साथ विधायक का भाई गिरफ्तार

भारत-नेपाल बॉर्डर में 40 जिंदा कारतूस के साथ विधायक का भाई गिरफ्तार

चंपावत, बनबसा में एसएसबी के जवानों ने चेकिंग के दौरान अवैध सामान और 40 कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एसएसबी के सहायक कमांडेंट की अध्यक्षता में सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान भारत से नेपाल को जा रहे दो व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर उनके सामानों की गहनता के साथ जांच की गई। जांच में अवैध सामानों के साथ 7.65 एमएम के अवैध 40 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी अल्मोड़ा जिले के रानीखेत विधानसभा से विधायक प्रमोद नैनवाल का छोटा भाई सतीश नैनवाल है जिसके साथ उनका ड्राइवर दिनेश चंद्र गिरफ्तार किया गया है।
एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए दोनों व्यक्तियों को जप्त किए गए सामानों के साथ स्थानीय थाना बनबसा के सुपुर्द किया गया है। कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया कि वह इस प्रकार के अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हैं। हालांकि इस पूरे मामले की जांच अब पुलिस कर रही है कि आखिर बॉर्डर पर भाजपा विधायक का भाई 40 जिंदा कारतूसों को लेकर क्यों जा रहा था। बड़ा सवाल यह भी है कि इन अवैध गतिविधियों में क्या सतीश नैनवाल पहले से जुड़ा हुआ था। इन तमाम सवालों के जवाब अब बनबसा पुलिस खोज रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments