Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowविधायक विनोद चमोली ने 05 छात्राओं को स्पॉन्सर किया

विधायक विनोद चमोली ने 05 छात्राओं को स्पॉन्सर किया

देहरादून, पूर्व में हुई प्रेस वार्ता के माध्यम से संस्थान द्वारा कोविड-19 की परिस्थिति में अभिभावकों की आर्थिक परेशानियों को सम्मुख रखते हुए एक विशेष पहल की गई जिसके अन्र्तगत सत्र 2020-21 हेतु प्रथम वर्ष की फीस में 50 प्रतिशत की छूट का ऐलान किया गया था साथ ही ऋण सुविधा की घोषणा भी की गई थी। इसके अलावा ‘स्कॉलरशिप व स्पान्सरशिप‘ के संबंध में भी विस्तृत जानकारी शेयर की गई थी। बी0एस0नेगी महिला पॉलीटैक्निक के चेरमेन  हर्षमणि व्यास ने बताया कि यदि कोई जरूरतमंद एवं इच्छुक छात्रा डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेना चाहे तो 31 दिसम्बर 2020 तक संस्थान में सम्पर्क कर सकती हैं व 50 प्रतिशत छूट व अन्य योजनाओं का लाभ ले सकती हैं।

माननीय विधायक  विनोद चमोली ने अपने विधानसभा क्षेत्र (धर्मपुर) की 05 छात्राओं कु0 मोनिशा, कु0 जया, कु0 वंशिका, कु0 आमरीन व कु0 अफशा की शिक्षा का दायित्व लिया है व भविष्य में भी 05 छात्राओं की शिक्षादान का आश्वासन दिया हैं। चेयरमेन ने  विनोद चमोली को धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्थान स्तर पर अन्य विधायकों से शिक्षादान हेतु संपर्क किया जा रहा है जोकि प्रक्रिया में है।

इसी क्रम में प्रधानाचार्या द्वारा जानकारी दी गयी कि , सरकार द्वारा प्रदत्त कोविड-19 की गाइडलाइन के आधार पर ‘ओएनजीसी कैम्पस स्थित बी0 एस0 नेगी महिला पोलिटेक्निक‘ में डिप्लोमा कोर्स हेतु ‘रेगुलर आॅफ लाइन क्लासेज़‘ शुरू हो चुकी हैं । संस्थान में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं सुरक्षित परिवेश के साथ ही महिला छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है। वर्तमान में छात्रावास खुल चुका है । हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्राएं ये डिप्लोमा कोर्स कर सकती है और आत्मनिर्भर बन अपना व अपने परिवार का भविष्य संवार सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments