नैनीताल, संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष दिनेश गुरूरानी ने कहा कि 14 दिसंबर सोमवार नैनीताल स्थित सूखा ताल पर्यटक आवास गृह सभागार में महासंघ का वार्षिक अधिवेशन कराया जाएगा। जिसमें प्रथम सत्र में निगम हित व कर्मचारी हित की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी ।
दूसरे सत्र में महासंघ की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधा लगाकर नैनीताल क्षेत्र के विधायक संजीव आर्य द्वारा किया जाएगा। अधिवेशन में कोविड-19 के तहत दिए गए दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन किया जाएगा। विभिन्न जनपदों से सीमित कर्मचारियों को बुलाया गया है। कार्यक्रम में ही अग्रिम रणनीति तय की जाएगी। जिसमें वर्ष 2001 से 2008 तक के संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण । संविदा कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी ।
चतुर्थ से तृतीय श्रेणी में विभागीय प्रमोशन सहित कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के लिए मांग पत्र भी बनाया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी से व्यापक संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में निगम कर्मचारी महासंघ के सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी नेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
Recent Comments