Saturday, January 4, 2025
HomeTrending Nowआपदा प्रभावित जखन्याली नौताड और मुयाल गांव का विधायक नेगी ने किया...

आपदा प्रभावित जखन्याली नौताड और मुयाल गांव का विधायक नेगी ने किया दौरा

टिहरी (घनसाली), प्रतापनगर विधायक विक्रम सिह नेगी ने घनसाली के देवीय आपदा प्रभावित जखन्याली नौताड एवं मुयाल गांव का दौरा किया और नौताड गांव में मारे गये तीन व्यक्तियों के परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से घरों को खेत खलियानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आपदा नियमानुसार मकान ध्वस्त होने पर और जमीने बहने पर क्षति पूर्ति एक लाख तीस हजार है जो कि पहाड़ की विषम परिस्थितियों में ऊंट के मुंह में जीरा है । प्रदेश सरकार को विशेष परिस्थितियों में सहायता राशि को नुकसान का आकलन करके बढ़ाया जाना चाहिये, जिससे इन्हें क्षति पूर्ति में मदद मिले ।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी, भरत सिंह राणा, शशांक जोशी, रतन सिंह रावत, राजपाल परमार, विनोद लाल शाह, शीशम सिंह रावत, प्यार सिंह पंवार, अतर सिंह सजवाण, बीर सिंह पंवार, जसवीर कंडियाल, श्रीदेव सुमन त्रिलोक सिंह सजवाण, प्यार सिंह बिष्ट, मेहरबान सिंह कुमई मनोज थपलियाल आदि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments