यमकेश्वर (अजय सिंह रावत), उत्तराखण्ड़ की यमकेश्वर विधान सभा सीट विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने भारत सरकार के केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलकर यमकेश्वर क्षेत्र में उनके विभाग से संबंधित कार्यो को लेकर मुलाकात की और एक पत्र भी दिया जिसमें यमकेश्वर विधानसभा से संबंधित कार्यो को जल्द करने का आग्रह किया गया।
नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात में विधायक ने यमकेश्वर विधानसभा में नीलकंठ मंदिर के जन सुविधाओं के लिए कूड़े कचरे के निस्तारण के लिए एस टी पी प्लांट की मांग की और बताया कि नीलकण्ठ मंदिर में हर साल लाखों शिव भक्त दर्शन के लिए आते है
जिससे वहां पर जन सुविधाओं को देखते हुए कूड़े कचरे के निस्तारण के लिए एस टी पी प्लांट की अत्यंत आवश्कता है साथ ही यमकेश्वर विधानसभा के लक्ष्मणझूला स्वर्गाश्रम क्षेत्र में गंगा नदी के तट पर बने घाटों के पुनर्निर्माण के विषय में भी बातचीत की, जिसमें लक्ष्मण झूला स्वर्ग आश्रम क्षेत्र के संत सेवा नाव घाट, किरमोला घाट ,रामप्यारी घाट ,बॉम्बे घाट,वेद निकेतन घाट का पुनर्निर्माण होना है । केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने यमकेश्वर विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन सभी समस्याओं का हल किया जायेगा और शीघ्र ही कार्य शुरू होगा।
Recent Comments