Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowविधायक ममता राकेश की जल भराव की शिकायत पर ‘मुख्य सचिव ओमप्रकाश...

विधायक ममता राकेश की जल भराव की शिकायत पर ‘मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने लिया एक्शन, समाधान के दिये निर्देश

देहरादून, उत्तराखंड़ के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने हरिद्वार के भगवानपुर तहसील के अन्तर्गत इण्डस्ट्रियल एरिया में जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान किए जाने के निर्देश दिए हैं। गुरूवार को सचिवालय में विधायक भगवानपुर ममता राकेश ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश से भेंट कर क्षेत्र में जल भराव की समस्या से अवगत कराया। वही मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग को ड्रेनेज प्रोजेक्ट को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कहा कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या को दूर करने हेतु 15 फरवरी 2021 तक ड्रेनेज प्लान तैयार कर 28 फरवरी तक डीपीआर तैयार कर ली जाए। अगले एक माह में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए 1 अप्रैल 2021 से काम शुरू कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्री-कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी 28, फरवरी तक पूर्ण करते हुए 31 मई, 2021 तक प्रत्येक स्थिति में कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए, इस दौरान सिडकुल के महाप्रबंधक एसए मुरूगेशन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments