Monday, April 28, 2025
HomeUncategorizedअवैध खनन पर विधायक चौहान का बड़ा एक्शन, जताई नाराज़गी, थाने को...

अवैध खनन पर विधायक चौहान का बड़ा एक्शन, जताई नाराज़गी, थाने को लाइनहाजिर करने की दी चेतावनी

देहरादून, विकासनगर में अवैध खनन के बढ़ते मामलों से नाराज़ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने रविवार को खुद मोर्चा संभाल लिया। नंबर एक पुल के पास ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली को रोककर विधायक चौहान ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए।
लगभग चालीस मिनट तक इंतज़ार के बावजूद कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे नाराज़ होकर विधायक ने पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई और पूरे विकासनगर थाने को लाइनहाजिर करने की चेतावनी दी। बताया जा रहा है कि मौके पर भारी संख्या में दबंग भी ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ाने पहुंचे थे, लेकिन विधायक को देख वे वापस लौट गए।
वहीं सूत्रों के मुताबिक, विधायक चौहान ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि मौके पर पहुंचे सभी संदिग्धों की पहचान कर उन पर सख्त कार्यवाही की जाए। घटना के दौरान विकासनगर कोतवाल से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन किसी अन्य व्यक्ति ने रिसीव किया, जिससे विधायक और अधिक नाराज़ हो गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments