Wednesday, February 12, 2025
HomeTrending Nowलच्छीवाला टोल प्लाजा पर विधायक और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ टोल कर्मियों...

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर विधायक और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ टोल कर्मियों की तीखी नोक झोंक

देहरादून, देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर डोईवाला के निकट बने टोल प्लाजा में निरंतर आ रही शिकायतों को लेकर विधायक बृज भूषण गैरोला की डोईवाला टोल कर्मियों के साथ तीखी नोक झोंक हुई। डोईवाला विधायक अपने कार्यकर्ताओं संग लच्छीवाला टोल बैरियर पर पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों व असुविधा को लेकर टोल कर्मियों से बातचीत की।

विधायक ने कहा कि स्थानीय लोगों की टोल प्लाजा को लेकर कई समस्याएं आ रही हैं और टोल कर्मी उस पर ध्यान नही दे रहे हैं। इसलिए आगे से डोईवाला वासियों को टोल को लेकर कोई समस्या नही आनी चाहिए।
जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी की टोल कर्मियों से काफी नोक झोंक हुई। उन्होंने कहा कि टोल कर्मियों की कई शिकायतें आ रही हैं। जिस पर टोल कर्मी ध्यान नही दे रहे हैं। स्थानीय लोगों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार, सभासद प्रतिनिधि मनमोहन नौटियाल, छात्र नेता शुभम खंडूरी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments